Other States

जगन्नाथ रथ यात्रा 2023: 17 बार मंदिर पर हुआ था अटैक

जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए प्रसिद्ध पुरी का जगन्नाथ मंदिर इतिहास में 17 बड़े हमले झेल चुका है, ये हमले 1340(अलाउद्दीन हुसैन शाह) से लेकर 1699(मुहम्मद तकी खान) तक चले

Image credits: @Social Media Viral

जगन्नाथ रथ यात्रा 2023: रहस्यमयी है ये मंदिर

ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में विराजी जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों को हर 12 साल में बदला जाता है, कहते हैं कि इनसे ब्रह्म पदार्थ निकलता है

Image credits: @Social Media Viral

जगन्नाथ पुरी मंदिर के नीचे क्या रहस्य छुपा है?

कुछ इतिहासकारों का मानना है का मंदिर की जगह पर कभी बौद्ध स्तूप हुआ करता था, जिसमें गौतम बुद्ध का दांत रखा था, बाद में उसे श्रीलंका पहुंचा दिया गया

Image credits: @Social Media Viral

जगन्नाथ पुरी में क्यों होती रही है कई लोगों एंट्री बैन?

बहुत पहले जगन्नाथ मंदिर में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन थी, बाली के हिंदू लोगों को भी अंदर नहीं घुसने दिया जाता था, अब ऐसा नहीं है

Image credits: @Social Media Viral

जगन्नाथ पुरी क्यों प्रसिद्ध है?

ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, मंदिर का निर्माण कलिंग राजा अनंतवर्मन चोडगंग देव-1174 ने कराया था(पेंटिंग-जेम्स फर्गुसन)

Image credits: @Social Media Viral

पता है कितना बड़ा है जगन्नाथ मंदिर का किचन?

जगन्नाथ मंदिर का मुख्य आकर्षण यहां की किचन है, इसे भारत की सबसे बड़ी कम्यूनिटी किचन कहा जाता है, यहां 500 रसोइए और 300 सहयोगी काम करते हैं

Image credits: @Social Media Viral

जगन्नाथ मंदिर को दान होना था कोहनूर हीरा

सिख सम्राट महाराजा रणजीत सिंह कोहनूर हीरा भगवान जगन्नाथ मंदिर को दान करना चाहते थे, हालांकि यह ब्रिटिश राज ने हड़प लिया

Image credits: @Social Media Viral

कितना बड़ा है जगन्नाथ मंदिर?

कलिंग शैली के आर्किटेक्चर वाला जगन्नाथ मंदिर 400,000 वर्ग फीट(37000 मीटर वर्ग) में फैला है, जिसके चारों तरफ दीवार है

Image credits: @Social Media Viral

जगन्नाथ मंदिर का नीलचक्र क्या है?

जगन्नाथजी का मुख्य मंदिर वक्ररेखीय(curvilinear) आकार का है, जिसमे शिखर पर विष्णुजी का सुदर्शन चक्र(8 आरों वाला) मंडित है, इसे नीलचक्र कहते हैं

Image credits: @Social Media Viral

कौन से देवता हैं विराजे हैं जगन्नाथ पुरी मंदिर में‌?

जगन्नाथ पुरी मंदिर में भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की मूर्तियां हैं

Image credits: @Social Media Viral