कुल्लू में फटे बादल: बारिश से मची ऐसी तबाही टूटने लगे पहाड़-हाइवे बंद
Other States Jun 26 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
मानसून की एंट्री में मची तबाही
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने एंट्री करते ही कहर बपरना शुरू कर दिया है। कई जगह बारिश की दस्तक आफत लेकर आई है। जगह-जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
Image credits: google
Hindi
कुल्लू में फटे बारिश के बादल
हिमाचल में सबसे बुरी हालत कुल्लू की है। जहां मानसून की दस्तक बाढ़ लेकर आई है। बारिश ऐसी हुई कि मानो बादल फट गया है।
Image credits: google
Hindi
लैंडस्लाइड के कारण बंद हुए नेशनल हाईवे
तबाही वाली इस भारी बारिश के बाद राज्य के कई नेशनल हाईवे लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में 380 सड़कों पर आवागमन बंद हो गया है।
Image credits: google
Hindi
10 से 12 गाड़ियां पानी में बह गईं
कुल्लू के मोहल खड्ड में बादल फटने से आई बाढ़ में करीब 10 से 12 गाड़ियां बह गई हैं। इनमें से तीन गाड़ियां मिल गई हैं जबकि बाकि का कोई पता नहीं चल पाया है।
Image credits: google
Hindi
तबाही ऐसी कि लोग ना आगे जा सके ना ही पीछे
बारिश के चलते हाइवे जाम होने के कारण मंडी में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सैकड़ों गाड़ियां रातभर जाम में फंसी रहीं। आलम यह था कि लोग ना आगे जा सके ना ही पीछे।
Image credits: google
Hindi
भूखे-प्यासे लोगों को रात गाड़ी में बितानी पड़ी
बारिश ने ऐसी तबाही मचाई की जाम के चलते लोगों को भूखे-प्यासे ही रात गाड़ी में बितानी पड़ी। यानि 10 से 12 घंटे लोगों को भोजन नसीब नहीं हुआ।
Image credits: google
Hindi
बारिश इतनी तेज की ट्रैक्टर तक बह गए
बादल फटने से पानी के बहाव में बहने वाली गाड़ियों में 5 छोटी गाड़ियां, 3 ट्रैक्टर और अन्य वाहन शामिल हैं। यह गाड़ियां कुल्लू में सड़क किनारे पार्क की हुईं थीं।