गुजरात में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। पिछले 30 घंटों से हो रही बारिश ने हाहाकार मचाकर रखा हुआ है।
गुजरात में सबसे ज्यादा बारिश जूनागढ़ और जामनगर रही है। जहां शहर से लेकर गांव तक पानी-पानी। वहीं सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है।
आलम यह हो गया है कि गुजरात के कई शहरों और कस्बों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति है, दो दिन में राज्य में नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे के दौरान नवसारी में 4 से 9 इंच बारिश हुई। गांव से शहर जोड़ने वाली सड़कें कट चुकी हैं। सारी नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते कई घर डूब गए हैं।
जूनागढ़, जामनगर, मोरबी, कच्छ, सूरत और तापी जिलों में हाल बेहाल हैं। वहीं गांधीधाम रेलवे स्टेशन भी पानी भर चुका है। पटरी से लेकर प्लेटफॉर्म तक पानी ही पानी दिख रहा है।
मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आपदा प्रबंधन के साथ बैठक की और एनडीआरएफ टीमों को तैनात कर दिया है।