नागालैंड का दीमापुर-कोहिमा नेशनल हाइवे खतरनाक सड़क में शामिल है, इसे लोग पाकाल यानी पागल बुलाते हैं
4 जून को दीमापुर-कोहिमा NH पर लैंडस्लाइड में 2 लोगों की मौत के बाद से ये रोड चर्चा में है
दीमापुर-कोहिमा NH बारिश के समय में और भी खतरनाक साबित होती है, अकसर यहां पहाड़ खिसकते रहते हैं
दीमापुर-कोहिमा नेशनल हाइवे को बनने में लंबा समय लगा, यह 2018 में पूरा होना था, लेकिन 2022 में बन सका
दीमापुर-कोहिमा NH पर कई जगह खतरा और भी बढ़ जाता है, लिहाजा यहां लैंडस्लाइड वाली जगहों पर विशेष ध्यान देना पड़ता है
दीमापुर-कोहिमा का इलाका खतरनाक घाटियों से भरा पड़ा है, यहां बारिश में अकसर सड़कें दरक जाती हैं
ये तस्वीर पुरानी है, लेकिन दीमापुर-कोहिमा और उसके आसपास पहाड़ी दरकने के मामले अकसर सामने आते रहते हैं
नागालैंड के दीमापुर-कोहिमा नेशनल हाईवे पर 4 मई को पहाड़ से एक बड़ी चट्टान के खिसकर तीन कारों को कुचलने से 2 लोगों की मौत हो गई थी
चुमौकेदिमा और दीमापुर NH पर बारिश में कीचड़ होने से अकसर व्हीकल्स फंस जाते हैं, जिससे जाम लग जाता है