Hindi

ये है नागालैंड का खतरनाक Highway, लोग इसे पागल कहकर पुकारते हैं

Hindi

दीमापुर-कोहिमा NH को पाकाल पहाड़ क्यों कहते हैं?

नागालैंड का दीमापुर-कोहिमा नेशनल हाइवे खतरनाक सड़क में शामिल है, इसे लोग पाकाल यानी पागल बुलाते हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

क्यों सोशल मीडिया पर कुख्यात है ये सड़क?

4 जून को दीमापुर-कोहिमा NH पर लैंडस्लाइड में 2 लोगों की मौत के बाद से ये रोड चर्चा में है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

इस हाइवे पर कभी भी टपक सकती है मौत

दीमापुर-कोहिमा NH बारिश के समय में और भी खतरनाक साबित होती है, अकसर यहां पहाड़ खिसकते रहते हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

बहुत मुश्किल में बन सका ये हाईवे

दीमापुर-कोहिमा नेशनल हाइवे को बनने में लंबा समय लगा, यह 2018 में पूरा होना था, लेकिन 2022 में बन सका

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

पहाड़ियों को बांधकर रोका जा रहा खतरा

दीमापुर-कोहिमा NH पर कई जगह खतरा और भी बढ़ जाता है, लिहाजा यहां लैंडस्लाइड वाली जगहों पर विशेष ध्यान देना पड़ता है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

बारिश में अकसर दरक जाते हैं पहाड़

दीमापुर-कोहिमा का इलाका खतरनाक घाटियों से भरा पड़ा है, यहां बारिश में अकसर सड़कें दरक जाती हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

नजर हटी और दुर्घटना घटी, चंद सेकंड में मिट जाती है सड़क

ये तस्वीर पुरानी है, लेकिन दीमापुर-कोहिमा और उसके आसपास पहाड़ी दरकने के मामले अकसर सामने आते रहते हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

दीमापुर-कोहिमा NH पर क्या हुआ था?

नागालैंड के दीमापुर-कोहिमा नेशनल हाईवे पर 4 मई को पहाड़ से एक बड़ी चट्टान के खिसकर तीन कारों को कुचलने से 2 लोगों की मौत हो गई थी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

क्यों खतरनाक है नागालैंड की ये सड़क?

चुमौकेदिमा और दीमापुर NH पर बारिश में कीचड़ होने से अकसर व्हीकल्स फंस जाते हैं, जिससे जाम लग जाता है

Image credits: @SocialMediaViral

नागालैंड के दीमापुर में लैंडस्लाइड की खौफनाक PHOTOS

गुजरात में बारिश से हाहाकार, 9 लोगों की मौत, CM ने बुलाई आपात बैठक

कुल्लू में फटे बादल: बारिश से मची ऐसी तबाही टूटने लगे पहाड़-हाइवे बंद

बंगाल रेल हादसा: खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ा ट्रेन का इंजन, 12 डिब्बे उतर गए