टेक कंपनी एरोनिक्स के एमडी 36 वर्षीय सुब्रमण्यम फणींद्र और सीईओ 40 वर्षीय वीनू कुमार की 11 जुलाई की शाम बेंगलुरु में आफिस में घुसकर धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी
बेंगलुरु में टेक कंपनी के टॉप 2 अधिकारियों की हत्या करने वाला किलर जोकर फेलिक्स उर्फ फेलो डीसी कॉमिक्स के विलेन और बैटमेन के कट्टर दुश्मन द जोकर से इंस्पायर है
बेंगलुरु डबल मर्डर से 2 घंटे पहले किलर जोकर फेलिक्स उर्फ फेलो ने इंस्टाग्राम पर लिखा था-'इस ग्रह के लोग हमेशा चापलूस और धोखेबाज होते हैं, मैं केवल बुरे लोगों को मारता हूं'
किलर जोकर फेलिक्स सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर है, इंस्टाग्राम पर उसके 16,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। वो खुद को कन्नड़ रैपर और फैशन मॉडल कहता है
बेंगलुरु डबल मर्डर का मुख्य आरोपी फेलो कभी फणींद्र के साथ काम करता था लेकिन बाद में अलग-अलग कंपनी बनाकर दोनों व्यवसाय में प्रतिद्वंद्वी बन गए
डबल मर्डर उत्तरी बेंगलुरु के अमृतहल्ली में पंपा एक्सटेंशन स्थित एक रेसिडेंसियल एरिया में 11 जुलाई शाम करीब 4 बजे हुआ
फेलिक्स और उसके 2 साथी चाकू और छुरे लाए थे, जब वीनू कुमार ने फणींद्र की चीखें सुनी, तो वो उनके चैंबर में घुसे और बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी मार दिया गया
मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट के अनुसार एयरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को 7 नवंबर, 2022 को रजिस्टर्ड किया गया था, इसके डायरेक्टर श्रीजा कांजीराकट्टू कृष्णमारर और सुब्रमण्यम फणींद्र हैं