Hindi

बेंगलुरु डबल मर्डर:बैटमेन के दुश्मन द जोकर से इंस्पायर निकला ये Killer

Hindi

क्यों चर्चा में है बेंगलुरु MD-CEO मर्डर मिस्ट्री?

टेक कंपनी एरोनिक्स के एमडी 36 वर्षीय सुब्रमण्यम फणींद्र और सीईओ 40 वर्षीय वीनू कुमार की 11 जुलाई की शाम बेंगलुरु में आफिस में घुसकर धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कॉमिक्स कैरेक्टर द जोकर को फॉलो करता है ये किलर

बेंगलुरु में टेक कंपनी के टॉप 2 अधिकारियों की हत्या करने वाला किलर जोकर फेलिक्स उर्फ फेलो डीसी कॉमिक्स के विलेन और बैटमेन के कट्टर दुश्मन द जोकर से इंस्पायर है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

बेंगलुरु डबल मर्डर: हत्याओं से 2 घंटे पहले KILLER ने की अजीब पोस्ट

बेंगलुरु डबल मर्डर से 2 घंटे पहले किलर जोकर फेलिक्स उर्फ फेलो ने इंस्टाग्राम पर लिखा था-'इस ग्रह के लोग हमेशा चापलूस और धोखेबाज होते हैं, मैं केवल बुरे लोगों को मारता हूं'

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

बेंगलुरु शॉकिंग मर्डर: मीडिस एन्फ्लूएंसर है जोकर फेलिक्स

किलर जोकर फेलिक्स सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर है, इंस्टाग्राम पर उसके 16,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। वो खुद को कन्नड़ रैपर और फैशन मॉडल कहता है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

बेंगलुरु मर्डर केस: क्यों शैतान बना जोकर?

बेंगलुरु डबल मर्डर का मुख्य आरोपी फेलो कभी फणींद्र के साथ काम करता था लेकिन बाद में अलग-अलग कंपनी बनाकर दोनों व्यवसाय में प्रतिद्वंद्वी बन गए

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

बेंगलुरु डबल मर्डर कब और कहां हुआ?

डबल मर्डर उत्तरी बेंगलुरु के अमृतहल्ली में पंपा एक्सटेंशन स्थित एक रेसिडेंसियल एरिया में 11 जुलाई शाम करीब 4 बजे हुआ

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

बेंगलुरु में टेक कंपनी में खूनी खेल-MD को बचाने आए CEO की भी हत्या

फेलिक्स और उसके 2 साथी चाकू और छुरे लाए थे, जब वीनू कुमार ने फणींद्र की चीखें सुनी, तो वो उनके चैंबर में घुसे और बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी मार दिया गया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कौन थे फणींद्र, जिन्हें भरे आफिस में मार दिया गया?

मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट के अनुसार एयरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को 7 नवंबर, 2022 को रजिस्टर्ड किया गया था, इसके डायरेक्टर श्रीजा कांजीराकट्टू कृष्णमारर और सुब्रमण्यम फणींद्र हैं

Image credits: @SocialMediaViral

Shocking नाक से घुसकर बच्चे का ब्रेन खा गया कीड़ा

क्यों चर्चा में साउथ का गोल्डन टेम्पल, देवी की आंख था कभी कोहिनूर हीरा

बागेश्वर सरकार ने हजारों की भीड़ में खोल दी अरविंद केजरीवाल की पोल!

कौन है बागेश्वर के चरणों में बैठा क्रिकेटर, मैच से पहले लिया आशीर्वाद