Hindi

हरिद्वार का भीमगौड़ा डैम का 10 नंबर गेट टूटा

हरिद्वार का भीमगौड़ा डैम का 10 नंबर गेट रविवार शाम को टूट गया जिससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। 

Hindi

श्रीनगर डैम से अतिरक्त पानी छोड़ने से मुसीबत

श्रीनगर डैम से अतिरक्त पानी छोड़ने से भीमगौड़ा डैम का गेट नंबर 10 टूटकर गिर गया। इससे पानी का फ्लो काफी तेज हो गया है।

Image credits: google
Hindi

खतरे के निशान के पार जलस्तर

गंगा नदी का जल्स्तर अब खतरे के निशान के पार हो गया है। रविवार शाम जलस्तर 293.15 मीटर पहुंच गया था जो लाल निशान 293 मीटर से ऊपर है।

Image credits: google
Hindi

भीमगौड़ा बैराज के अफसरों और कर्मचारी अलर्ट

भीमगौड़ा बैराज का गेट टूटने से अफसरों और कर्मचारयों को अलर्ट किया गया है और हालात पर नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।

Image credits: google
Hindi

हालात पर रखी जा रही नजर

डैम पर तैनात कर्मचारियों को जलस्तर पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. 

Image credits: google
Hindi

गंगा में छोड़ा 2 लाख 255 क्यूसेक पानी

गंगा नदी में जहा रोज का बहाव 80 क्यूसेक चल रहता था। श्रीनगर डैम से 2 लाख 255 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद से हालात मुश्किल हो गए हैं।  

Image credits: google
Hindi

बाढ़ राहत चौकियां तैनात की गईं

भीमगौड़ा बैराज टूटने के बाद नदी का फ्लो काफी बढ़ गया है। ऐसे में बाढ़ राहत चौकियां तैनात कर दी गई हैं। 

Image credits: google
Hindi

हरिद्वार के कई गांवों में पानी घुसने से मुसीबत

हरिद्वार में बारिश और बाढ़ के कारण कई गांव डूब गए हैं। ग्रामीणों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है। 

Image credits: google

दिल्ली में 8 फीट तक भरा पानी, लड़की ने खुद से पहले कुत्ते को बचाया

कौन है ये लेडी सुपरकॉप, जिसे देखकर प्रियंका गांधी भी हो गईं इम्प्रेस

बेकाबू हुई यमुना में उठ रहीं समंदर जैसी लहरें, लालकिला तक पहुंचा पानी

यमुना नदी में आए सैलाब से डूब रही दिल्ली, हजारों लोग छोड़ चुके अपना घर