हरिद्वार का भीमगौड़ा डैम का 10 नंबर गेट रविवार शाम को टूट गया जिससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया।
श्रीनगर डैम से अतिरक्त पानी छोड़ने से भीमगौड़ा डैम का गेट नंबर 10 टूटकर गिर गया। इससे पानी का फ्लो काफी तेज हो गया है।
गंगा नदी का जल्स्तर अब खतरे के निशान के पार हो गया है। रविवार शाम जलस्तर 293.15 मीटर पहुंच गया था जो लाल निशान 293 मीटर से ऊपर है।
भीमगौड़ा बैराज का गेट टूटने से अफसरों और कर्मचारयों को अलर्ट किया गया है और हालात पर नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।
डैम पर तैनात कर्मचारियों को जलस्तर पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
गंगा नदी में जहा रोज का बहाव 80 क्यूसेक चल रहता था। श्रीनगर डैम से 2 लाख 255 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद से हालात मुश्किल हो गए हैं।
भीमगौड़ा बैराज टूटने के बाद नदी का फ्लो काफी बढ़ गया है। ऐसे में बाढ़ राहत चौकियां तैनात कर दी गई हैं।
हरिद्वार में बारिश और बाढ़ के कारण कई गांव डूब गए हैं। ग्रामीणों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है।
दिल्ली में 8 फीट तक भरा पानी, लड़की ने खुद से पहले कुत्ते को बचाया
कौन है ये लेडी सुपरकॉप, जिसे देखकर प्रियंका गांधी भी हो गईं इम्प्रेस
बेकाबू हुई यमुना में उठ रहीं समंदर जैसी लहरें, लालकिला तक पहुंचा पानी
यमुना नदी में आए सैलाब से डूब रही दिल्ली, हजारों लोग छोड़ चुके अपना घर