दिल्ली में 8 फीट तक भरा पानी, लड़की ने खुद से पहले कुत्ते को बचाया
Other States Jul 15 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
दिल्ली में बाढ़ का कहर
दिल्ली में बाढ़ का आज चौथा दिन है, कई जगह पानी कम हुआ है, लेकिन कई ऐसे स्पॉट हैं जहां अभी 6 से 8 फीट पानी भरा हुआ है।
Image credits: google
Hindi
यमुना का वाटर लेवल कम हुआ...लेकिन मुसीबत जारी
दिल्ली में शनिवार सुबह यमुना का वाटर लेवल कम हुआ। नदी का जलस्तर घटकर 207.53 मीटर पर आ गया है। लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।
Image credits: google
Hindi
अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों को बचाया
दिल्ली में बाढ़ से प्रवाभित अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है। दिल्ली पुलिस और NDRF दिन-रात लोगों को बचाने में जुटी हैं। लोग टैंट और दूसरे शैल्टर में रह रहे हैं।
Image credits: google
Hindi
सड़क, घर, मंदिर, दुकान और कार सब पानी में डूबा
चार दिन होने के बाद भी दिल्ली में सड़क, घर, मंदिर, दुकान और कार सब कुछ पानी में डूब हुआ है। लोग अभी भी अपने घरों में नहीं जा पा रहे हैं।
Image credits: google
Hindi
निगमबोध घाट पर 8 फीट पानी
राजघाट में महात्मा गांधी स्मारक तक पानी पहुंच चुका है। वहीं निगमबोध पर भी 8 फीट तक पानी भर गया है।
Image credits: google
Hindi
लालकिला- ITO, राजघाट में पानी-पानी
लालकिला आईटीओ, पुरानी दिल्ली, कश्मीरी गेट और यमुना बाजार समेत दिल्ली के कई बाजार और रिहायसी इलाके अभी डूबे हुए हैं।
Image credits: google
Hindi
गर्दन तक पहुंचा पानी...लेकिन हिम्मत नहीं टूटी
इस तस्वीर में दखिए आप कैसै युवक पानी से भरी सड़क पर गुजरता हुआ। गर्दन तक पानी है, लेकिन हौसला कम नहीं है। वह किसी भी तरह सुरक्षित जगह पहुंचना चाहता है।
Image credits: GOOGLE
Hindi
दिल्ली बढ़ की सबसे अलग तस्वीर
यह तस्वीर दिल्ली बढ़ की सबसे अलग है। एक बच्चा दीवार पर बैठकर यही सोच रहा होगा कि है यमुना मैया अब तो शांत हो जाए, हमारा सब डूब गया है, अब तो कृपा करो।