ये हैं हिमाचल के मंडी की SP सौम्या साम्बशिवन, जो बाढ़ग्रस्त इलाके में लगातार एक्टिव हैं, कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी ने ऐसी महिला पुलिस अधिकारियों की तारीफ में FB पर पोस्ट लिखी है
मंडी में ब्यास नदी जब उफनने लगी, तब SP सौम्या ने मंडी जिले के संवेदनशील इलाकों में जाकर बुजुर्गों को एक बेटी की तरह समझाया, तब कहीं वे घर छोड़ने को राजी हुए
SP सौम्या ने बताया कि ब्यास नदी से कीमती लकड़ियां बहकर आ रही थीं, उन्हें जुटाने लोग पानी में उतर रहे थे, ऐसे लोगों को रोकने के लिए पुलिस की ड्यूटी तक लगानी पड़ी
SP सौम्या अपनी टीम को 24x7 एक्टिव रहने के लिए प्रेरित करती रहीं, इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों को बचाया गया
SP सौम्या का जन्म केरल के पलक्कड़ शहर में हुआ, इनके पिता इंडियन आर्मी में इंजीनियर थे, लिहाजा इनकी एजुकेशन देश के विभिन्न स्कूलों में हुई
सौम्या ने कोयंबटूर की भारथिअर यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया, फिर हैदराबाद में ICFAI से मार्केटिंग और फाइनेंस में PGDBA पूरा किया, कुछ समय कॉर्पोरेट में जॉब किया
IPS सौम्या साम्बशिवन मंडी जिले की 54वीं एसपी हैं, इससे पहले वे सिरमौर में भी एसपी रही हैं
IPS सौम्या साम्बशिवन को कविताएं लिखने का शौक है, उन्हें पढ़ने में भी दिलचस्पी है, उन्होंने लियो टॉल्स्टाय, गजानन माधव मुक्तिबोध और प्रेमचंद का साहित्य खूब पढ़ा है
2010 के बैच की IPS सौम्या साम्बशिवन बेहद कड़क मिजाज की पुलिस अफसर मानी जाती हैं