Hindi

कौन है DMK नेता ई प्रकाश, जिन्हें सांसद गणेशमूर्ति की जगह मिला टिकट

Hindi

गणेशमूर्ति का निधन

मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सांसद ए गणेशमूर्ति का गुरुवार सुबह निधन हो गया है। वे लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे।

Image credits: social media
Hindi

सुसाइड की कोशिश

ए गणेशमूर्ति ने रविवार को सुसाइड करने के लिए जहर खा लिया था। वे वेंटिलेटर पर थे। जिनकी गुरुवार को कार्डियेक अरेस्ट से मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

ई प्रकाश को बनाया उम्मीदवार

डीएमके ने इरोड़ संसदीय क्षेत्र से इस बार ए गणेशमूर्ति की जगह ई प्रकाश को उम्मीदवार बनाया था। जिससे गणेशमूर्ति को बड़ा झटका लगा था। इसलिए उन्होंने सुसाइड की कोशिश की।

Image credits: social media
Hindi

बीए तक पढ़े गणेशमूर्ति

डीएमके सांसद ए गणेशमूर्ति ने त्यागराज कॉलेज चेन्नई से बीए अर्थशास्त्र किया था। उनकी शादी बालमणि से हुई थी। गणेशमूर्ति के एक बेटा और एक बेटी है।

Image credits: social media
Hindi

2 लाख वोटों से जीते थे गणेशमूर्ति

2019 के चुनाव में ए गणेशमूर्ति ने एआईएडीएमके प्रतिद्वंद्वी जी.मणिमारन को 2 लाख 10 हजार 618 वोटों से हराया था।

Image credits: social media
Hindi

सीएम के करीबी ई प्रकाश

बताया जा रहा है कि डीएमके नेता ई प्रकाश सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के करीबी है।

Image credits: social media
Hindi

14 साल में पार्टी से जुड़े ई प्रकाश

डीएमके नेता ई प्रकाश 14 साल की उम्र में पार्टी से जुड़ गए थे। वे तमिलनाडु के मोदक्कुरिची तालुक के कनियामपलयम गांव के मूल निवासी है। उन्होंने अर्थशास्त्र से स्नातक किया है।

Image credits: social media
Hindi

टाईल्स शोरूम के मालिक

ई प्रकाश एक टाईल्स शोरूम के मालिक है। वे किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके यहां मूल रूप से खेती होती है।

Image credits: social media
Hindi

तिरूचि से भी नहीं मिला टिकट

इरोड से टिकट नहीं मिलने के बाद गणेशमूर्ति तिरुचि से लड़ने को तैयार थे। लेकिन वहां से भी एमडीएमके प्रमुख वाइको ने अपने बेटे दरई वाइको को टिकट ​दे दिया।

Image credits: social media
Hindi

ई प्रकाश के पिता और पत्नी

ई प्रकाश के पिता केएस ईश्वरमूर्ति ने 1967 में डीएमके  ज्वाईन की थी। उनकी पत्नी पी कोकिला ने बीसीए किया है। उनका एक बेटा और एक बेटी है। 2005 में पत्नी भी डीएमके में शामिल हो गई है।

Image credits: social media

क्यों गुड फ्राइडे के दिन काले कपड़े से ढक जाते चर्च और घर, क्या वजह

Kangana Ranaut की राजनीति में एंट्री, हॉट सीट बनीं हिमाचल की मंडी

रंग लगाते वक्त रोमांटिक हो गईं दो लड़कियां, गंदे तरीके से खोली होली

आधा घंटा पत्नी और 1 घंटे वकील से बात कर सकेंगे CM अर​विंद केजरीवाल