दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। जजों ने मामले में फैसला अपने पास सुरक्षित रख लिया है। हलांकि अभी जमानत नहीं मिली है।
अरविंद केजरीवाल को जेल से बाहर निकालने के लिए वैसे तो पूरी आम आदमी पार्टी और उनका परिवार जी तोड़ मेहनत कर रहा है। लेकिन इसके अलवा एक शख्स ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा मेहनत कर रहे हैं।
बता दें कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी हैं। जो सुप्रीम कोर्ट में ईडी के हर सवाल का जबाव और मजबूती से अपनी दलीलें रख रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सिंघवी की गिनती भारत के सबसे टॉप और अमीर वकीलों में होती है। सिंघवी एक हियरिंग के 6 से 7 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
कॉपोरेट वकील सिंघवी देश के कई बड़े और चर्चित मामलों में सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर चुके हैं। उनके नाम सबसे कम उम्र में एडिशनल सॉलिसिटर बनने का रिकॉर्ड है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघवी के पास 700 करोड़ की संपत्ति है। यानि वह अरबपति एडवोकेट हैं। साथ ही उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं।
राजस्थान के जोधपुर में जन्मे अभिषेक मनु सिंघवी बीए. एलएलबी और पीएचडी हैं, साथ ही वो कांग्रेस पार्टी के राजनेता भी हैं, वह राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।