Times Now को दिए एक इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर पर हुए मारपीट के बाद संजय सिंह से हुए बातचीत के बारे में बताया।
स्वाति मालीवाल ने खुलासा किया कि वो सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गई थी। हालांकि, वो मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कर सकी क्योंकि कई लोगों के फोन आने के बाद वह डर गई थी।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं घटना को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहती थी। मैं वहां से उठ कर घर आ गई। इसके बाद संजय सिंह मुझसे मिलने आए।
स्वाति मालीवाल ने कहा, "मुझे संजय सिंह का भी फोन आया. उन्होंने मुझसे कहा: 'हम देखते हैं', कुछ करेंगे"।
महिला आयोग की पूर्व प्रमुख ने कहा कि विभव कुमार से पीटे जाने के बाद मुझे दर्द हो रहा था।संजय जी भी मुझसे मेरे घर पर मिले। मेरी हालत देखी। वो अरविंद केजरीवाल के घर गए।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 14 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना अत्यधिक निंदनीय थी।
स्वाति मालीवाल से मुलाकात के दौरान संजय सिंह के साथ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की सदस्य वंदना सिंह भी थीं। यह मुलाकात मालीवाल के आवास पर हुई थी।