यह गाय आपको बना देगी करोड़पति, घर आते ही रातोंरात बदल जाएगी किस्मत!
Other States Apr 01 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
एक गाय बदल देगी आपकी किस्मत
भारत में गाय को माता का दर्द दिया जाता है, क्योंकि हिंदू धर्म में यह पशु पूज्यनीय है। लेकिन गाय के दूध का बिजनेस कर लोग आज लाखों और करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
बेहद खास नस्ल की गाय
भारतीय मूल की एक ऐसी ही गाय है, जो इन दिनों चर्चा में बनी है। जिसे दुनिया की सबसे महंगी गाय कहा जा रहा है। यह भारत की एक बेहद खास नस्ल की गाय है।
Image credits: social media
Hindi
वियाटिना-19 FIV मारा इमोविस
इस गाय का नाम आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के नाम पर नेल्लोर नस्ल की गाय रखा गया है। जिसे वियाटिना-19 FIV मारा इमोविस के नाम से जाना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
40 करोड़ में बिकी है यह गाय
इस गाय की हाल ही में ब्राजील में नीलामी हुई, जो कि 4.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बिकी, यानि भारतीय रुपए के हिसाब से इसकी कीमत 40 करोड़ है।
Image credits: social media
Hindi
नेल्लोर नस्ल की गाय
बता दें कि नेल्लोर नस्ल की गाय की सबसे बड़ी खासियत है कि वह किसी भी ताममान यानि कहीं भी अपने आप को एडजस्ट कर लेती है। चाहे ज्यादा गर्मी हो या ठंड...हर जगह इसको रखा जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
लाखों-करोड़ों में होती है कमाई
यह गाय दूध ज्यादा देती है, जिससे हर महीने लाखों की कमाई हो सकती है, सालाना में यह कमाई करोड़ तक पहुंच सकती है। इस गाय के दूध से महंगी-महंगी दवाईंया भी बनती हैं।