झारखंड के धनबाद में है भटिंडा फॉल, यहां की खूबसूरती मोह लेगी मन
Jharkhand Mar 27 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:twitter
Hindi
चट्टानों के बीच तीन तरह के हैं तालाब
भटिंडा जलप्रपात नये साल के दौरान सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला स्थान होता है। लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं। बताया जाता है कि चट्टानों के बीच तीन तरह के तालाब हैं।
Image credits: social media
Hindi
हर तालाब में हैं गहरे कुएं
सबसे पहले पातालाब नी बड़े तालाब में आता है। फिर यह बीच वाले तालाब में बहता है और वहां से छोटे में जाता है। हर तालाब में गहरे कुएं हैं।
Image credits: social media
Hindi
दो नदियों का है संगम
भटिंडा जलप्रपात के पास दो नदियों का संगम भी होता है। कटारी नदी पारसनाथ से निकलती है और उत्तर से दक्षिण की ओर बहती हुई मुनीडीह पहुंचती है। दामोदर नदी पूर्व से आती है।
Image credits: social media
Hindi
प्रकृति की देन है भटिंडा जलप्रपात
भटिंडा जलप्रपात प्रकृति की देन है। यहां दो नदियों का मिलन और नदी का चट्टानों से टकराना पूरी तरह प्राकृतिक है।