Hindi

झारखंड के धनबाद में है भटिंडा फॉल, यहां की खूबसूरती मोह लेगी मन

Hindi

चट्टानों के बीच तीन तरह के हैं तालाब

भटिंडा जलप्रपात नये साल के दौरान सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला स्थान होता है। लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं। बताया जाता है कि चट्टानों के बीच तीन तरह के तालाब हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हर तालाब में हैं गहरे कुएं

सबसे पहले पातालाब नी बड़े तालाब में आता है। फिर यह बीच वाले तालाब में बहता है और वहां से छोटे में जाता है। हर तालाब में गहरे कुएं हैं।

Image credits: social media
Hindi

दो नदियों का है संगम

भटिंडा जलप्रपात के पास दो नदियों का संगम भी होता है। कटारी नदी पारसनाथ से निकलती है और उत्तर से दक्षिण की ओर बहती हुई मुनीडीह पहुंचती है। दामोदर नदी पूर्व से आती है। 

Image credits: social media
Hindi

प्रकृति की देन है भटिंडा जलप्रपात

भटिंडा जलप्रपात प्रकृति की देन है। यहां दो नदियों का मिलन और नदी का चट्टानों से टकराना पूरी तरह प्राकृतिक है।

Image credits: social media

IAS अधिकारी पूजा सिंघल कौन हैं और मामला क्या है?

झारखंड में मौसम का रुख बदला, यहां पड़ेगी कड़ाके की ठंड

झारखंड में फेंगल तूफान का साया, दो दिन बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड

झारखंड विधानसभा में महिला MLA, अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड!