Hindi

रसगुल्ला खाते ही 16 साल के लड़के की मौत, घर में खुशी की जगह पसरा मातम

Hindi

झारखंड की घटना

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया गांव के निवासी 16 साल के कक्षा 9 वीं के छात्र की महज रसगुल्ला खाने से मौत हो गई है।

Image credits: social media
Hindi

यही सच है

आप सोच रहे होंगे कि क्या कोई व्यक्ति रसगुल्ला खाने से भी मर सकता है। लेकिन यही सच है। क्योंकि उसने रसगुल्ला ही इस तरीके से खाया कि उसकी मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

चाचा के आने की खुशी

दरअसल मृतक अमित सिंह के चाचा रोनी सिंह ओडिशा के अंगुल में नौकरी करते हैं। वे करीब तीन माह बाद अपने घर लौटे थे। इस खुशी में रसगुल्लाा बांटा था।

Image credits: social media
Hindi

मोबाइल देखते हुए खाया

अमित ने बिस्तर पर लेटे हुए मोबाइल पर गेम खेलते समय रसगुल्ला खाया, चबाने की जगह सीधे निगल लिया, गले में फंसने के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

Image credits: social media
Hindi

इकलौते बेटे की मौत

घरवाले तुंरत अमित को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से घर में मातम पसर गया।

Image credits: social media

क्यों CM हेमंत का साथ छोड़ रहे चंपाई सोरेन!, BJP में जाने की क्या वजह

10 करोड़ में बिकी तेंदुए की खाल, हैरान कर देगा खरीदने वाले का नाम

CM सोरेने का स्वतंत्रता दिवस पर तोहफा, इस विभाग में होगी बंपर भर्ती

PM मोदी ने किया बिरसा मुंडा को याद, जानें आम इंसान कैसे बना भगवान