Hindi

क्यों CM हेमंत का साथ छोड़ रहे चंपाई सोरेन!, BJP में जाने की क्या वजह

Hindi

कभी JMM छोड़ सकते हैं चंपई सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के सीनियर नेता चंपाई सोरेन की बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ कई विधायक जेएमएम का साथ छोड़ सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चंपई ने X के बायो से भी JMM हटाया

अब चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया साइट X के बायो से JMM लीडर और मंत्री हटा लिया है। वहीं पूर्व सीएम के घर सरायकेला-खरसावां जिले के गांव जिलिंगगोड़ा से JMM का झंडा हट गया है।

Image credits: social media
Hindi

चंपई सोरेन के साथ विधायक

चंपई सोरेन कई विधायकों के साथ आज दिल्ली पहुंचे हैं। इसलिए चर्चा है वह किसी भी वक्त बीजेपी में जा सकते हैं। उनका कहना है, निजी काम से दिल्ली आया हूं, मैं अभी जहां हूं, वहीं रहूंगा।

Image credits: social media
Hindi

चंपई सोरोन झारखंड के सीनियर नेता

चंपई सोरोन झारखंड के सीनियर नेता हैं, बिहार से बंटवारे के समय से JMM में है। उन्हें शिवू सोरेन का खास बताया जाता है। चर्चा है कि अब वो बात नहीं। दोनों सोरेन में बात नहीं बन रही।

Image credits: social media
Hindi

इस वजह से चंपई सोरेन JMM से नाराज

खबरें हैं कि चंपई सोरोन सीएम की कर्सी जाने से नाराज हैं। क्योंकि उन्हें हेमंत सोरेन के आते ही इस्तीफ देना पड़ा। वहीं लोगो कहना है कि चंपई को जेएमएम ने रिमोड की तर इस्तेमाल किया है।

Image credits: Our own
Hindi

JMM में मेरा अपमान हुआ है

वहीं चंपई सोरेन ने कहा-'JMM में मेरा अपमान हुआ है। मैंने मजदूरों की आवाज उठाने से लेकर झारखंड आंदोलन तक काम किया। मैं किसी भी पद पर रहा, हमेशा ही जनता के हित के लिए फैसले किए।

Image credits: Our own

10 करोड़ में बिकी तेंदुए की खाल, हैरान कर देगा खरीदने वाले का नाम

CM सोरेने का स्वतंत्रता दिवस पर तोहफा, इस विभाग में होगी बंपर भर्ती

PM मोदी ने किया बिरसा मुंडा को याद, जानें आम इंसान कैसे बना भगवान

मनु भाकर का सपना पूरा करेंगी दीपिका, ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंची