झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के सीनियर नेता चंपाई सोरेन की बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ कई विधायक जेएमएम का साथ छोड़ सकते हैं।
अब चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया साइट X के बायो से JMM लीडर और मंत्री हटा लिया है। वहीं पूर्व सीएम के घर सरायकेला-खरसावां जिले के गांव जिलिंगगोड़ा से JMM का झंडा हट गया है।
चंपई सोरेन कई विधायकों के साथ आज दिल्ली पहुंचे हैं। इसलिए चर्चा है वह किसी भी वक्त बीजेपी में जा सकते हैं। उनका कहना है, निजी काम से दिल्ली आया हूं, मैं अभी जहां हूं, वहीं रहूंगा।
चंपई सोरोन झारखंड के सीनियर नेता हैं, बिहार से बंटवारे के समय से JMM में है। उन्हें शिवू सोरेन का खास बताया जाता है। चर्चा है कि अब वो बात नहीं। दोनों सोरेन में बात नहीं बन रही।
खबरें हैं कि चंपई सोरोन सीएम की कर्सी जाने से नाराज हैं। क्योंकि उन्हें हेमंत सोरेन के आते ही इस्तीफ देना पड़ा। वहीं लोगो कहना है कि चंपई को जेएमएम ने रिमोड की तर इस्तेमाल किया है।
वहीं चंपई सोरेन ने कहा-'JMM में मेरा अपमान हुआ है। मैंने मजदूरों की आवाज उठाने से लेकर झारखंड आंदोलन तक काम किया। मैं किसी भी पद पर रहा, हमेशा ही जनता के हित के लिए फैसले किए।