क्यों CM हेमंत का साथ छोड़ रहे चंपाई सोरेन!, BJP में जाने की क्या वजह
Jharkhand Aug 18 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
कभी JMM छोड़ सकते हैं चंपई सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के सीनियर नेता चंपाई सोरेन की बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ कई विधायक जेएमएम का साथ छोड़ सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
चंपई ने X के बायो से भी JMM हटाया
अब चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया साइट X के बायो से JMM लीडर और मंत्री हटा लिया है। वहीं पूर्व सीएम के घर सरायकेला-खरसावां जिले के गांव जिलिंगगोड़ा से JMM का झंडा हट गया है।
Image credits: social media
Hindi
चंपई सोरेन के साथ विधायक
चंपई सोरेन कई विधायकों के साथ आज दिल्ली पहुंचे हैं। इसलिए चर्चा है वह किसी भी वक्त बीजेपी में जा सकते हैं। उनका कहना है, निजी काम से दिल्ली आया हूं, मैं अभी जहां हूं, वहीं रहूंगा।
Image credits: social media
Hindi
चंपई सोरोन झारखंड के सीनियर नेता
चंपई सोरोन झारखंड के सीनियर नेता हैं, बिहार से बंटवारे के समय से JMM में है। उन्हें शिवू सोरेन का खास बताया जाता है। चर्चा है कि अब वो बात नहीं। दोनों सोरेन में बात नहीं बन रही।
Image credits: social media
Hindi
इस वजह से चंपई सोरेन JMM से नाराज
खबरें हैं कि चंपई सोरोन सीएम की कर्सी जाने से नाराज हैं। क्योंकि उन्हें हेमंत सोरेन के आते ही इस्तीफ देना पड़ा। वहीं लोगो कहना है कि चंपई को जेएमएम ने रिमोड की तर इस्तेमाल किया है।
Image credits: Our own
Hindi
JMM में मेरा अपमान हुआ है
वहीं चंपई सोरेन ने कहा-'JMM में मेरा अपमान हुआ है। मैंने मजदूरों की आवाज उठाने से लेकर झारखंड आंदोलन तक काम किया। मैं किसी भी पद पर रहा, हमेशा ही जनता के हित के लिए फैसले किए।