Hindi

मनु भाकर का सपना पूरा करेंगी दीपिका, ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Hindi

मनु भाकर का सपना दीपिका करेंगी पूरा

पेरिस ओलंपकि में दो मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर शूटिंग में हैट्रिक बनाने से चूक गईं। हालांकि निराश होने की जरूरत नहीं, अब भारत की बेटी दीपिका कुमारी मेडल दिलाएगी।

Image credits: facebook @Deepika Kumari
Hindi

140 करोड़ लोगों की नजर दीपिका पर

दरअसल, पेरिस ओलंपकि 2024 के तीरंदाजी इवेंट में दीपका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। अब उन पर देश के 140 करोड़ लोगों की नजर है।

Image credits: facebook @Deepika Kumari
Hindi

ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में दीपिका

दीपिका ने तीरंदाजी की वूमेन्स सिंगल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की मिशेले क्रोपेन को 6-4 से हराया। उनकी इस शानदार जीत से लगने लगा है कि वो एक मेडल तो जरूर दिलाएंगी।

Image credits: facebook @Deepika Kumari
Hindi

पेरिस से मेडल लाएगी दीपिका कुमारी

दीपिका कुमारी चौथा ओलंपिक खेल रही हैं। यानि वह पेरिस से पहले तीन ओलंपिक खेल चुकी हैं, ऐसे में उनसे भारत को काफी उम्मीदें हैं कि वह मेडल लेकर ही लौटेंगी।

Image credits: facebook @Deepika Kumari
Hindi

दीपिका कुमारी को तीरंदाजी में लंबा अनुभव

दीपिका कुमारी को तीरंदाजी का काफी अनुभव है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में भारत के लिए कई पदक जीत चुकी हैं।

Image credits: facebook @Deepika Kumari
Hindi

झारखंड की बेटी हैं दीपिका कुमारी

 झारखंड के एक छोटे से गांव में जन्मी दीपिका को बचपन में बांस के तीर और धनुष के साथ खेलने का शौक था। लेकिन इसी शौक ने उनको पेरिस ओलंपिक पहुंचा दिया।

Image Credits: facebook @Deepika Kumari