मंगलवार सुबह झारखंड के टाटानगर के समीप पोटोबेड़ा के सरायखेला में भीषण ट्रेन हादसा हो गया है।
हावड़ा से चलकर मुंबई जा रही 12810 हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन के 18 डिब्बे अलसुबह करीब 3.45 बजे पटरी से उतर गए।
इस हादसे में 2 लोगों की मौत और करीब 150 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी मिलते ही मौके पर राहत व बचाव दल पहुंच गया। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
टाटानगर 06572290324, चक्रधरपुर 06587 238072, राउरकेला 06612501072, 06612500244, हावड़ा 9433357920, 03326382217, रांची 0651-27-87115 एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क 033 26382217 9433357920
CM हेमंत सोरेन खुद गाड़ी चलाकर पहुंचे विधानसभा,सीट पर थीं विधायक पत्नी
वो कौन-कौन सी 5 वजह, जिसमें गिरफ्तार हुए झारखंड के मंत्री आलमगीर
कौन हैं आलमगीर आलम? जिसको ED ने मनी लॉन्ड्रिंग में किया गिरफ्तार
कौन हैं मंत्री आलमगीर आलम, करोड़ों के खजाने के बाद खतरे में आई कुर्सी