Hindi

पाकुड़ विधानसभा

आलमगीर आलम पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस के 4 बार विधायक रहे हैं।

Hindi

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष

आलमगीर आलम 20 अक्टूबर 2006 से 12 दिसंबर 2009 तक झारखंड विधानसभा अध्यक्ष भी रहे चुके हैं।

Image credits: @Alamgircongress
Hindi

आलमगीर आलम को विरासत में राजनीति मिली

आलमगीर आलम को विरासत में राजनीति मिली थी। उन्होंने सरपंच का चुनाव जीतकर राजनीति में प्रवेश किया था।

Image credits: @Alamgircongress
Hindi

आलमगीर आलम

पहली बार आलमगीर आलम साल 2000 में विधायक बने और तब से लेकर अभी तक 4 बार विधायक बन चुके हैं।

Image credits: @Alamgircongress
Hindi

झारखंड मुक्ति मोर्चा

आलमगीर आलम पाकुड़ से साल 2005 में विधायक चुने गए थे।झारखंड मुक्ति मोर्चा के अकील अख्तर को 18066 वोटों से हराया था।

Image credits: @Alamgircongress
Hindi

झामुमो के अकील अख्तर

झामुमो के अकील अख्तर के हाथों आलमगीर आलम को साल 2009 में हार मिली थी।

Image credits: @Alamgircongress
Hindi

2014 में कांग्रेस से विधायक रहे

2014 में कांग्रेस से विधायक रहे आलमगीर आलम ने JMM के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत गए थे। आलमगीर आलम को चंपई सोरेन की सरकार में डिप्टी CM बनाए जाने की चर्चा जोरों पर थी।

Image credits: @Alamgircongress

कौन हैं मंत्री आलमगीर आलम, करोड़ों के खजाने के बाद खतरे में आई कुर्सी

हर पल मौत का खतरा: लेकिन पेट का सवाल, दहला देंगी मजदूरों की तस्वीरें

कौन हैं लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाले राजीव कुमार

7 दिन से जेल में हेमंत सोरेन-पत्नी ने यूं सेलिब्रेट की शादी की सालगिरह