Hindi

7 दिन से जेल में हेमंत सोरेन-पत्नी ने यूं सेलिब्रेट की शादी की सालगिरह

Hindi

हेमंत सोरेन की ताकत हैं पत्नी?

झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।

Image credits: social media
Hindi

हेमंत-कल्पना की 18वीं सालगिरह

हेमंत सोरोने की पत्नी कल्पना सोरेन ने अपनी शादी की 18वीं सालगिरह पर पति को हिम्मत देते हुए एक इमोशनल पोस्ट किया है। जो चर्चा में है।

Image credits: social media
Hindi

मैं वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं...

कल्पना ने लिखा-मैं वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं। आज के दिन भावुक नहीं होऊंगी। हेमन्त जी की तरह विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी।

Image credits: social media
Hindi

क्या हेमंत सोरेन षड्यंत्र के शिकार?

कल्पना ने आगे लिखा-हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त जी परिवार के बीच नहीं हैं। विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हराकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे।

Image credits: social media
Hindi

हेमंत सोरेन को पत्नी ने दी हिम्मत

झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।

Image credits: social media
Hindi

7 फरवरी 2006 में हुई थी हेमंत सोरोन की शादी

बता दें, हेमंत और कल्पना की शादी आज से 18 साल पहले 7 फरवरी 2006 में हुई थी। दोनों के दो दो बच्चे हैं जिनका नाम निखिल सोरेन और अंश सोरेन है।

Image credits: social media

चंपई सोरेन झारखंड के नए CM, एक को छोड़ कोई नहीं कर पाया 5 साल पूरा

हेमंत सोरेन की जेल में गुजरी पहली रात, खाने में की यह स्पेशल डिमांड?

इधर चंपई सोरेन बन रहे मुख्यमंत्री, तो उधर आज झारखंड रखा गया है बंद

कौन हैं चंपई सोरेन, कहे जाते हैं झारखंड टाइगर, 10वीं तक की है पढ़ाई