जमीन घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने एक रात जेल में गुजारी। आज शुक्रवार को अदालत फैसला सुनाएगी।
गिरफ्तार करने के बाद हेमंत सोरेन को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अपर डिवीजन सेल नंबर 1 में रखा गया।
हेमंत सोरेन की पहली रात बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में गुजरी। जेल की तरफ से उन्हें एक अर्दली दिया गया। सेल नंबर एक को वीआईपी कैदियों को दी जाती है।
जिस सेल में हेमंत सोरेन ने रात बिताई। उसमें अटैच बाथरूम और किचन मौजूद है। इसी सेल की बगल में पूर्व विधायक राजा पीटर भी रह चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेमंत सोरेन ने रात को खाने में एक गिलास दूध, फूल गोभी की सब्जी और रोटी की डिमांड की थी।
हेमंत सोरेन को लेकर हाईकोर्ट आज 2 फरवरी को फैसला सुनाएगी। जिसके बाद पता लग जाएगा कि पूर्व मुख्यमंत्री को कितने दिन और जेल में रहना पड़ेगा।