कौन हैं मंत्री आलमगीर आलम, करोड़ों के खजाने के बाद खतरे में आई कुर्सी
Jharkhand May 06 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
नौकर का वेतन महज 15 हजार
झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर ईडी की छापेमारी में करोडों रुपए का काला धन मिलने से अब उनपर भी कई आरोप लग रहे हैं। जबकि नौकर का वेतन महज 15 हजार है।
Image credits: social media
Hindi
करोड़ों का कैश इधर-उधर किया
ईडी को खबर मिली थी कि मिनिस्टर आलमगीर आलम के विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है। करोड़ों का कैश इधर-उधर किया जा रहा है। इसी सूचना पर एजेंसी ने मंत्री के पीएस के घर रेड की।
Image credits: social media
Hindi
कांग्रेस के 4 बार विधायक आलमीगीर आलम
आलमगीर आलम अभी झारखंड सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री हैं। वह पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस के चार बार विधायक का चुनाव जीते हैं।
Image credits: social media
Hindi
आलम झारखंड में कांग्रेस के सीनियर नेता
आलमगीर आलम झारखंड में कांग्रेस के सीनियर नेता है। वह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आलम 2000 में पहली बार वह विधायक बने थे।
Image credits: social media
Hindi
आलमगीर आलम की फैमिली
बता दें कि आलमगीर आलम का जन्म साहिबगंज के इस्लामपुर में हुआ है। उन्होंनने साहिबगंज के कॉलेज से बीएससी में ग्रेजुएशन किया है। उनके एक बेटा तनबीर आलम और एक बेटी नाजिया आलम है।
Image credits: social media
Hindi
सरपंच से कैबिनेट मंत्री तक का सफर
आलमगीर आलम ने राजनीति पारी की शुरूआत ग्रामीण स्तर से की। उन्होंने सरपंच से झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री पद तक सफर किया।