Hindi

वो कौन-कौन सी 5 वजह, जिसमें गिरफ्तार हुए झारखंड के मंत्री आलमगीर

Hindi

आलमगीर आलम टेंडर घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता हैं

ED के जांच में ये भी पाया गया कि आलमगीर आलम टेंडर घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता हैं। उन्हें हर टेंडर पर एक फिक्स अमाउंट दिया जाता था। इसी वजह से ईडी ने दस दिन की रिमांड की मांग की थी।

Image credits: @Alamgircongress
Hindi

ED ने आलमगीर आलम के खिलाफ रिमांड नोट में आरोप लगाया

ED ने आलमगीर आलम के खिलाफ रिमांड नोट में आरोप लगाया कि साल 2023 में गिरफ्तार तत्कालीन चीफ इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार राम को टेंडर आवंटन के बदले कमीशन लिया करते थे।

Image credits: @Alamgircongress
Hindi

टेंडर आवंटन के बदले में आलमगीर आलम को मिलते थे पैसे

टेंडर आवंटन के बदले में आलमगीर आलम को 1.5 गुणा रुपया कमीशन के तौर पर जाता था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ED के जांच में खुलासे

ED ने जांच दौरान पाया कि साल 2022 में एक असिस्टेंट इंजीनियर के जरिए 3 करोड़ रुपए टेंडर आवंटन के बदले भेजे गए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल

जांच के दौरान 6 से 8 मई तक मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम समेत अन्य के 6 ठिकानों पर ED ने रेड की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ED ने साढ़े 37 करोड़ रुपए बरामद किए

ED ने साढ़े 37 करोड़ रुपए बरामद किए और जांच में यह भी पाया गया कि मंत्री आलमगीर आलम के लिए उसका पीए संजीव लाल पैसों के कलेक्शन का काम करता था।

Image credits: SOCIAL MEDIA

कौन हैं आलमगीर आलम? जिसको ED ने मनी लॉन्ड्रिंग में किया गिरफ्तार

कौन हैं मंत्री आलमगीर आलम, करोड़ों के खजाने के बाद खतरे में आई कुर्सी

हर पल मौत का खतरा: लेकिन पेट का सवाल, दहला देंगी मजदूरों की तस्वीरें

कौन हैं लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाले राजीव कुमार