वो कौन-कौन सी 5 वजह, जिसमें गिरफ्तार हुए झारखंड के मंत्री आलमगीर
Jharkhand May 16 2024
Author: sourav kumar Image Credits:Social media
Hindi
आलमगीर आलम टेंडर घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता हैं
ED के जांच में ये भी पाया गया कि आलमगीर आलम टेंडर घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता हैं। उन्हें हर टेंडर पर एक फिक्स अमाउंट दिया जाता था। इसी वजह से ईडी ने दस दिन की रिमांड की मांग की थी।
Image credits: @Alamgircongress
Hindi
ED ने आलमगीर आलम के खिलाफ रिमांड नोट में आरोप लगाया
ED ने आलमगीर आलम के खिलाफ रिमांड नोट में आरोप लगाया कि साल 2023 में गिरफ्तार तत्कालीन चीफ इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार राम को टेंडर आवंटन के बदले कमीशन लिया करते थे।
Image credits: @Alamgircongress
Hindi
टेंडर आवंटन के बदले में आलमगीर आलम को मिलते थे पैसे
टेंडर आवंटन के बदले में आलमगीर आलम को 1.5 गुणा रुपया कमीशन के तौर पर जाता था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ED के जांच में खुलासे
ED ने जांच दौरान पाया कि साल 2022 में एक असिस्टेंट इंजीनियर के जरिए 3 करोड़ रुपए टेंडर आवंटन के बदले भेजे गए थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल
जांच के दौरान 6 से 8 मई तक मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम समेत अन्य के 6 ठिकानों पर ED ने रेड की थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ED ने साढ़े 37 करोड़ रुपए बरामद किए
ED ने साढ़े 37 करोड़ रुपए बरामद किए और जांच में यह भी पाया गया कि मंत्री आलमगीर आलम के लिए उसका पीए संजीव लाल पैसों के कलेक्शन का काम करता था।