झारखंड के गिरिडीह जिले के बिजनेसमैन सुरेश जालान इन दिनों चर्चा में हैं। वजह, उन्होंने अपने सफर के लिए 90 करोड़ का प्राइवेट जेट ख़रीदा है।
बता दें कि कारोबार सुरेश जालान संपत्ति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी जैसे टॉप कारोबारियों से काफी पीछे हैं। लेकिन अब उनके पास भी खुद का जेट होगा।
सुरेश जालान देश के सबसे अमीर कारोबारियों में 299वें स्थान पर आते हैं। वह झारखंड के सबसे बड़े कार्बन रिसोर्स अलकतरा कारखाने के मालिक हैं।
सुरेश जालान ने यह जेट गणतंत्र दिवस के अवसर पर खरीदा और उसकी पूजन की। इसके अलावा इसी दिन उन्होंने सिंगापुर के लिए अपने विमान से पहली उड़ान भी भरी।
कार्बन रिसोर्स अलकतरा कारखाने ने सुरेश जालान का ना सिर्फ झारखंड, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उनका कारोबार भारत के कई राज्यों में फैला हुआ है।
जालान की कंपनी भारत में इलेक्ट्रोड पेस्ट के अलावा कंपनी कैल्सिनेड पेट्रोलियम कोक, इलेक्ट्रिकली कैल्सिनेड एन्थ्रेसाइट, रैमिंग पेस्ट, काब्युर्सराइजर और इंजेक्शन कार्बन भी बनाती है।