न अंबानी न अडाणी, कौन है यह बिजनेसमैन, जिसने खरीदा 90 करोड़ का जेट
Hindi

न अंबानी न अडाणी, कौन है यह बिजनेसमैन, जिसने खरीदा 90 करोड़ का जेट

90 करोड़ का प्राइवेट जेट ख़रीदा
Hindi

90 करोड़ का प्राइवेट जेट ख़रीदा

झारखंड के गिरिडीह जिले के बिजनेसमैन सुरेश जालान इन दिनों चर्चा में हैं। वजह, उन्होंने अपने सफर के लिए 90 करोड़ का प्राइवेट जेट ख़रीदा है।

Image credits: Our own
अब इनके पास भी खुद का जेट
Hindi

अब इनके पास भी खुद का जेट

बता दें कि कारोबार सुरेश जालान संपत्ति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी जैसे टॉप कारोबारियों से काफी पीछे हैं। लेकिन अब उनके पास भी खुद का जेट होगा।

Image credits: Our own
सबसे अमीरों में सुरेशा जालान का क्या नंबर
Hindi

सबसे अमीरों में सुरेशा जालान का क्या नंबर

सुरेश जालान देश के सबसे अमीर कारोबारियों में 299वें स्थान पर आते हैं। वह झारखंड के सबसे बड़े कार्बन रिसोर्स अलकतरा कारखाने के मालिक हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सिंगापुर के लिए भरी पहली उड़ान

सुरेश जालान ने यह जेट गणतंत्र दिवस के अवसर पर खरीदा और उसकी पूजन की। इसके अलावा इसी दिन उन्होंने सिंगापुर के लिए अपने विमान से पहली उड़ान भी भरी।

Image credits: Our own
Hindi

भारत के कई राज्यों में फैला है कारोबार

कार्बन रिसोर्स अलकतरा कारखाने ने सुरेश जालान का ना सिर्फ झारखंड, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उनका कारोबार भारत के कई राज्यों में फैला हुआ है।

Image credits: Our own
Hindi

जानिए क्या करती है इनकी कंपनी

जालान की कंपनी भारत में इलेक्ट्रोड पेस्ट के अलावा कंपनी कैल्सिनेड पेट्रोलियम कोक, इलेक्ट्रिकली कैल्सिनेड एन्थ्रेसाइट, रैमिंग पेस्ट, काब्युर्सराइजर और इंजेक्शन कार्बन भी बनाती है।

Image credits: Our own

धोनी की बेटी जीवा के स्कूल की फीस जानकर चौंक जाएंगे आप!

कल्पना सोरेन vs हेमंत सोरेन: किसके पास है ज़्यादा दौलत?

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का नया लुक Viral, लोग कह रहें रॉकी भाई

सांता के अवतार में कौन हैं दिग्गज क्रिकेटर, साथ में हैं पत्नी और बेटी