Hindi

बहोरीबंद चुनाव रिजल्ट 2023 : भाजपा से प्रणय प्रभात पाण्डे की बंपर जीत

Hindi

2023 में प्रणय और सौरभ के बीच मुकाबला

बहोरीबन्द विधानसभा सीट पर 2023 के चुनाव में भाजपा से प्रणय प्रभात पाण्डे और कांग्रेस से सौरभ सिंह आमने सामने थे।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

2018 में जीते थे प्रणय

2018 में बहोरीबंद विधानसभा का चुनाव परिणाम बीजेपी के प्रणय प्रभात पांडे के पक्ष में गया था। आगे पढ़ें पिछले कुछ चुनाव के रोचक आंकड़े...।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

2 करोड़ से अधिक थी संपत्ति

प्रणय प्रभात पांडे ने 2018 में चुनाव आयोग को जो एफीडेविट दिया था, उसमें उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ रु. थी, जबकि इन्होंने 12 लाख का कर्ज दिखाया था।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

2018 में प्रणय पर दर्ज था केस

2018 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रणय के ऊपर 1 क्रिमिनल केस दर्ज था। अगर पढ़ाई की बात करें तो इनके पास पोस्ट ग्रेजुएड की डिग्री थी।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

2013 में जीते थे प्रभात पांडे

बहोरीबंद विधानसभा चुनाव 2013 का रिजल्ट बीजेपी प्रत्याशी प्रभात पांडे उर्फ बड़े बब्बू के खाते में गई थी। इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. निशिथ पटेल को हराया था।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

2008 में आई थी कांग्रेस की सीट

2008 में बहोरीबंद की सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। डॉ. निशिथ पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार शंकर लाल उर्फ शंकर महतो को हराया था।

Image credits: Adobe Stock

मप्र चुनाव 2023: बागली सीट पर बीजेपी के MURLI BHAWARA के सिर पर ताज

बड़वारा चुनाव रिजल्ट 2023 : भाजपा के धीरेंद्र सिंह का चला सिक्का

बड़वाहा चुनाव रिजल्ट 2023 : भाजपा से सचिन बिड़ला की जोरदार जीत

MP Election 2023: बदनावर सीट पर INC के BHANWARSINGH SHEKHAWAT की जीत