बहोरीबन्द विधानसभा सीट पर 2023 के चुनाव में भाजपा से प्रणय प्रभात पाण्डे और कांग्रेस से सौरभ सिंह आमने सामने थे।
2018 में बहोरीबंद विधानसभा का चुनाव परिणाम बीजेपी के प्रणय प्रभात पांडे के पक्ष में गया था। आगे पढ़ें पिछले कुछ चुनाव के रोचक आंकड़े...।
प्रणय प्रभात पांडे ने 2018 में चुनाव आयोग को जो एफीडेविट दिया था, उसमें उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ रु. थी, जबकि इन्होंने 12 लाख का कर्ज दिखाया था।
2018 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रणय के ऊपर 1 क्रिमिनल केस दर्ज था। अगर पढ़ाई की बात करें तो इनके पास पोस्ट ग्रेजुएड की डिग्री थी।
बहोरीबंद विधानसभा चुनाव 2013 का रिजल्ट बीजेपी प्रत्याशी प्रभात पांडे उर्फ बड़े बब्बू के खाते में गई थी। इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. निशिथ पटेल को हराया था।
2008 में बहोरीबंद की सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। डॉ. निशिथ पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार शंकर लाल उर्फ शंकर महतो को हराया था।