मध्यप्रदेश में इन दिनों उन लोगों को सीधे 300 रुपए प्रति किलो का लाभ हो रहा है, जिन्होंने कुछ समय पहले 100 रुपए किलो में माल खरीदा लिया था।
दरअसल, लहसुन के दाम फुटकर बाजार में 400 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं, यही लहसुन करीब एक माह पहले ही 100 से 120 रुपए किलो थी।
इन दिनों मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में जोरदार बारिश हो रही है, जिसके कारण सब्जियों की आवक प्रभावित हो गई है। कहीं पैदावार नहीं हो रही है, तो कहीं से सब्जियां नहीं आ रही है।
सब्जियों की आवक नहीं होने के कारण आलू और प्याज 40 से 50 रुपए किलो बिक रहे हैं, वहीं लहसुन 400 रुपए किलो बिक रही है, बड़े शहरों में इसके दाम 450 के 500 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं।
कुछ व्यापारी मुनाफा कमाने के लिए माल का स्टॉक करके रखते हैं, ऐसे व्यापारियों को इस समय अच्छा मुनाफा हो रहा है।
लहसुन के दाम इतने अधिक बढ़ जाएंगे किसी को उम्मीद नहीं थी, अन्यथा कई कारोबारी इस मौके का फायदा उठाते, हालांकि दाम बढ़ जाने के कारण यह आमजन के बजट से बाहर हो चुकी है।