कौन हैं MP के सबसे रईस मंत्री, जिन्होंने वेतन भत्ता लेने से किया इंकार
Hindi

कौन हैं MP के सबसे रईस मंत्री, जिन्होंने वेतन भत्ता लेने से किया इंकार

28 मंत्रियों ने ली शपथ
Hindi

28 मंत्रियों ने ली शपथ

मध्यप्रदेश में सोमवार को भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हुआ। प्रदेश के 28 विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

Image credits: social media
मध्यप्रदेश के सबसे रईस मंत्री
Hindi

मध्यप्रदेश के सबसे रईस मंत्री

जिन 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, उनमें से एक ​मंत्री ऐसे भी है जो सबसे रईस हैं। यानी उन्हें सरकार से मिलने वाले वेतन और भत्ते की जरूरत नहीं है।

Image credits: social media
चैतन्य कश्यप नहीं लेंगे पैसा
Hindi

चैतन्य कश्यप नहीं लेंगे पैसा

कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सरकार से मिलने वाला वेतन और भत्ता लेने से इंकार कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

सरकारी खजाने में कराएं जमा

चैतन्य कश्यप ने कहा कि वे जनसेवा करना चाहते हैं। इसलिए जो वेतन व भत्ता उनको मिलना है उसे सरकारी खजाने में जमा करवा दिया जाए।

Image credits: social media
Hindi

रतलाम से विधायक

चैतन्य कश्यप रतलाम शहर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने तीसरी बार अपने वेतन और भत्ते नहीं लेने का ऐलान किया है। उन्होंने पिछले दो कार्यकाल में भी कोई सरकारी लाभ नहीं लिया।

Image credits: social media
Hindi

सवा लाख रुपए महीना छोड़े

आपको बतादें कि एमपी में विधायक को करीब 30 हजार रुपए वेतन सहित अन्य भत्ते मिलाकर करीब 1 लाख 10 हजार रुपए महीना मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

294 करोड़ की संपत्ति के मालिक

रतलाम शहर से विधायक चैतन्य कश्यप सबसे अमीर विधायक हैं। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में ही 294 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है।

Image credits: social media

शिवराज के 6 मंत्रियों को ही मिली MP सरकार में जगह, इन 10 की हुई छुट्टी

कितने अमीर हैं MP के 28 मंत्री? किसी के पास 296 Cr तो कोई महज लखपति

कौन हैं यह पांच महिला विधायक, जो मध्य प्रदेश सरकार में बनीं मंत्री

MP में 17 विधायक 1st टाइम बने मंत्री, कोई तो पहली बार जीता है चुनाव