Hindi

अनंत अंबानी की वेडिंग के बीच इस शादी की चर्चा, इटली से आया है दूल्हा

Hindi

देसी दुल्हन और विदेशी विदेशी दूल्हा

अनंत अंबानी-राधिका की प्री-वेडिंग की चर्चा विदेश तक है। जो जामनगर में तीन दिन तक चली। इसी बीच एमपी के खजुराहो में अनोखी शादी हुई, जहां देसी दुल्हन और विदेशी विदेशी दूल्हा था।

Image credits: google
Hindi

हिंदू रीति-रिवाज से हुई यह शादी

खजुराहो में हुई इस अनोखी शादी में इटली का दूल्हा  गुईदो ने हिन्दू धर्म अपनाकर दुल्हन सरिता शर्मा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से यह शादी की। 

Image credits: social media
Hindi

दूल्हा गुइदोने से बना गोविन्द शर्मा

इटली के गुइदोने अब हिन्दू धर्म अपनाकर पंडित गोविन्द शर्मा बन गए हैं। उन्होंने खजुराहो में मतंगेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेकर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की है।

Image credits: social media
Hindi

खजुराहो में तीन दिन तक चली यह शादी

इस शादी में कई मेहमान विदेशी थे। लेकिन शादी की रस्में और खाने का मेनू पूरा इंडियन था। मंडप, मायना, हल्दी, मेंहदी से लेकर फेरे तक यह शादी पूरे तीन दिन चली।

Image credits: social media
Hindi

इटली यूनिवर्सिटी में शुरू हुई थी लव स्टोरी

सरिता और गुईदो ​​​​​​​की मुलाकात इटली में हुई थी। दोनों एक की ही यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे, दोनों की दोस्ती हुई फिर प्यार करने लगे औ दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

Image credits: social media
Hindi

खजुराहो के प्रसिद्ध समाजसेवी की बेटी है दुल्हन

बता दें कि दुल्हन सरिता खजुराहो के प्रसिद्ध समाजसेवी पंडित सुधीर शर्मा की बेटी हैं। जिन्होंने विदेशी दामाद को पहले हिंदू धर्म अपनाने को कहा, इसके बाद गुइदोने के साथ बेटी की शादी की

Image credits: social media

Mahakal Darshan : 44 घंटे दर्शन कर सकेंगे भक्त, 2.30 बजे से खुलेंगे पट

सरपंच से सीधे लोकसभा का टिकट, कौन हैं BJP की यह कैंडिडेट लता बानखेड़े

अनंत अंबानी से ज्यादा इस शादी की चर्चा, 1 लाख लोगों को कराया गया भोजन

MP कुबरेश्वर धाम सीहोर में रूद्राक्ष महोत्सव, इंदौर-भोपाल रूट डायवर्ट