अनंत अंबानी की वेडिंग के बीच इस शादी की चर्चा, इटली से आया है दूल्हा
Madhya Pradesh Mar 04 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
देसी दुल्हन और विदेशी विदेशी दूल्हा
अनंत अंबानी-राधिका की प्री-वेडिंग की चर्चा विदेश तक है। जो जामनगर में तीन दिन तक चली। इसी बीच एमपी के खजुराहो में अनोखी शादी हुई, जहां देसी दुल्हन और विदेशी विदेशी दूल्हा था।
Image credits: google
Hindi
हिंदू रीति-रिवाज से हुई यह शादी
खजुराहो में हुई इस अनोखी शादी में इटली का दूल्हा गुईदो ने हिन्दू धर्म अपनाकर दुल्हन सरिता शर्मा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से यह शादी की।
Image credits: social media
Hindi
दूल्हा गुइदोने से बना गोविन्द शर्मा
इटली के गुइदोने अब हिन्दू धर्म अपनाकर पंडित गोविन्द शर्मा बन गए हैं। उन्होंने खजुराहो में मतंगेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेकर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की है।
Image credits: social media
Hindi
खजुराहो में तीन दिन तक चली यह शादी
इस शादी में कई मेहमान विदेशी थे। लेकिन शादी की रस्में और खाने का मेनू पूरा इंडियन था। मंडप, मायना, हल्दी, मेंहदी से लेकर फेरे तक यह शादी पूरे तीन दिन चली।
Image credits: social media
Hindi
इटली यूनिवर्सिटी में शुरू हुई थी लव स्टोरी
सरिता और गुईदो की मुलाकात इटली में हुई थी। दोनों एक की ही यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे, दोनों की दोस्ती हुई फिर प्यार करने लगे औ दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
Image credits: social media
Hindi
खजुराहो के प्रसिद्ध समाजसेवी की बेटी है दुल्हन
बता दें कि दुल्हन सरिता खजुराहो के प्रसिद्ध समाजसेवी पंडित सुधीर शर्मा की बेटी हैं। जिन्होंने विदेशी दामाद को पहले हिंदू धर्म अपनाने को कहा, इसके बाद गुइदोने के साथ बेटी की शादी की