Hindi

MP कुबरेश्वर धाम सीहोर में रूद्राक्ष महोत्सव, इंदौर-भोपाल रूट डाइवर्ट

Hindi

7 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव

मध्यप्रदेश के सीहोर में स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में 7 मार्च से 13 मार्च तक रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

जाम से बचने रूट डायवर्ट

इस दौरान वाहन चालकों को जाम का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए इंदौर भोपाल का रूट डाइवर्ट किया गया है। जो 5 मार्च से 13 मार्च तक रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

शिवमहापुराण कथा

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में कुबरेश्वर धाम सीहोर में शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यहां देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे।।

Image credits: social media
Hindi

भोपाल से इंदौर भारी वाहन

भोपाल से इंदौर जानेवाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर कुरावर, ब्यावरा होते हुए शाजापुर, मक्सी होते हुए इंदौर जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

इंदौर से भोपाल भी यही रूट

इसी प्रकार इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास, मक्सी, शाजपुर, सारंगपुर, ब्यावरा फिर कुरावर, श्यामपुर होते हुए भोपाल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

भारी वाहनों पर प्रतिबंध

सीहोर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम को देखते हुए सीहोर आष्टा रूट पर भारी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।

Image credits: social media
Hindi

यहां से गुजरेंगी बसें

सभी यात्री बसें, फोरव्हीलर गाड़ियां भोपाल से आष्टा, देवास होते हुए इंदौर जाएंगी। जो क्रिसेंट सर्कल से भाउखेड़ी एवं अमलाहा होते हुए इंदौर पहुंचेंगी।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे जाएंगे कुबरेश्वर धाम

जिन वाहनों को कुबरेश्वर धाम जाना है। वहीं वाहन हाईवे से अंदर जा सकेंगे। बाकी सभी वाहन बाहर के बाहर डाइवर्ट रूट से निकलेंगे।

Image credits: social media

एक गलती और डिंडौरी में 14 मौतें: शुभ काम में हो गया इतना बड़ा अशुभ

बेटे का फर्ज निभाने श्मशान पहुंची 9 बेटियां, देखकर रोने लगे सभी लोग

19 साल छोटी गर्लफ्रैंड से Love marriage फिर जानिये क्यों जिंदा जला पति

कैसा होगा अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग का खाना, कौन बना रहा यह 2500 आइटम