मध्यप्रदेश के सीहोर में स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में 7 मार्च से 13 मार्च तक रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान वाहन चालकों को जाम का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए इंदौर भोपाल का रूट डाइवर्ट किया गया है। जो 5 मार्च से 13 मार्च तक रहेगा।
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में कुबरेश्वर धाम सीहोर में शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यहां देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे।।
भोपाल से इंदौर जानेवाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर कुरावर, ब्यावरा होते हुए शाजापुर, मक्सी होते हुए इंदौर जाएंगे।
इसी प्रकार इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास, मक्सी, शाजपुर, सारंगपुर, ब्यावरा फिर कुरावर, श्यामपुर होते हुए भोपाल जाएंगे।
सीहोर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम को देखते हुए सीहोर आष्टा रूट पर भारी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।
सभी यात्री बसें, फोरव्हीलर गाड़ियां भोपाल से आष्टा, देवास होते हुए इंदौर जाएंगी। जो क्रिसेंट सर्कल से भाउखेड़ी एवं अमलाहा होते हुए इंदौर पहुंचेंगी।
जिन वाहनों को कुबरेश्वर धाम जाना है। वहीं वाहन हाईवे से अंदर जा सकेंगे। बाकी सभी वाहन बाहर के बाहर डाइवर्ट रूट से निकलेंगे।