मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक पिकअप पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई। तो 20 घायल हो गए। यह एक्सीडेंट ड्राइवर की गलती की वजह से हुआ।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने पिकअप की क्षमता से ज्यादा 35 सवारियां बिठाई थीं। इसके बावजूद भी वो गाड़ी को स्पीड में चला रहा था। अचान टर्निंग पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया।
बता दें कि हादसे के शिकार लोग शहपुर में आयोजित गोद भराई में शामिल होकर वापस अपने गांव अम्हाई देवरी लौट रहे थे। लेकिन बिछिया-बड़झर गांव के पास हादसा हो गया।
पिकअप सवार लोगों ने बताया कि ड्राइवर गाड़ी को फुल स्पीड में चला रहा था। मोड़ पर उससे गाड़ी संभली नहीं और पलटी खाकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई।
हादसे की खबर लगते ही पुलिस-प्रशासन और डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा मौके पर पहुंचे। शव बरामद कर घायलों को शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
वहीं इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है।