Hindi

19 साल छोटी गर्लफ्रैंड से Love marriage फिर जानिये क्यों जिंदा जला पति

Hindi

एनजीओ में गर्लफ्रैंड बॉयफ्रेंड

एनजीओ में काम करने वाली 27 साल की लड़की और 46 साल के व्यक्ति को एक दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों ने एक साल पहले लव मैरिज की थी।

Image credits: social media
Hindi

एमपी में बड़ा हादसा

राजधनी भोपाल के अयोध्या नगर नक्षत्र अपार्टमेंट में शनिवार देर रात एक पति ने फ्लैट में आग लगाकर खुद को जिंदा जला लिया। फ्लैट से निकलता धुआं देख लोग घबरा गए थे।

Image credits: social media
Hindi

मैनेजर ने किया सुसाइड

फ्लैट में एनजीओ के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर प्रदीप नायर 46 साल साल ने सुसाइड किया। वे रायपुर में पदस्थ थे, शनिवार को भोपाल आए थे। उसी रात ये हादसा हुआ।

Image credits: social media
Hindi

एक साल पहले की थी लव मैरिज

केरल निवासी प्रदीप नायर ने पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद अपने से 19 साल छोटी लड़की निहारिका 27 साल से वैलेंटाइन डे 2023 में दूसरी शादी की थी।

Image credits: social media
Hindi

उठने लगे सवाल

लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि जिससे एक साल पहले लव मैरिज की थी। उसके साथ ऐसा क्या हुआ जो पति को ये कदम उठाना पड़ा।

Image credits: social media
Hindi

ये था मामला

पति शनिवार को बगैर बताए रायपुर से भोपाल अपने फ्लैट पर पहुंच गया। वहां उसकी पत्नी देर रात तक घर नहीं आई, ऐसे में उसे शंका हो गई कि आखिर इतनी रात क्यों।

Image credits: social media
Hindi

देर रात तक हुआ विवाद

पति, पत्नी के बीच इस बात को लेकर देर रात तक विवाद हुआ कि आखिर वह इतनी रात तक कहां थी। पत्नी का कहना था कि वह काम की वजह से लेट हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

फ्लैट से बाहर निकली पत्नी

दोनों के बीच चल रहे झगड़े के बीच जब पत्नी फ्लैट से बाहर निकली तो पति ने तुरंत दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जिसके बाद आग लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

धुआं देखकर पड़ोसियों ने दी सूचना

फ्लैट से जमकर धुआं उड़ते देख पड़ोसियों ने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी। प्रदीप का शव पुलिस ने पीएम के लिए भेजा, शव लेने के लिए प्रदीप के घरवाले सोमवार को भोपाल पहुंचे।

Image credits: social media

कैसा होगा अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग का खाना, कौन बना रहा यह 2500 आइटम

CM मोहन यादव की घोषणा, लाड़ली बहना को मिलेगा होली का तोहफा

Indore MP : कोर्ट का बड़ा फैसला, पत्नी देगी पति को भरण पोषण का पैसा

47 लाख लगाकर लड़की बना लड़का, जेंडर चेंज होते ही प्यार में मिला धोखा