47 लाख लगाकर लड़की बना लड़का, जेंडर चेंज होते ही प्यार में मिला धोखा
Madhya Pradesh Feb 20 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर प्यार
मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी फैशन डिजाइनर एक युवक की सोशल मीडिया के माध्यम से कानपुर यूपी के एक कैफे संचालक युवक से दोस्ती हो गई। ये दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई।
Image credits: social media
Hindi
फैशन डिजाइनर को अच्छे लगते लड़के
इंदौर के फैशन डिजाइनर को शुरू से लड़के अच्छे लगते थे। इसलिए कैफे संचालक ने फैशन डिजाइनर को अपना जेंडर चेंज कराने के बाद शादी करने का वादा किया।
Image credits: social media
Hindi
47 लाख लगाकर बना लड़की
फैशन डिजाइनर युवक कैफे संचालक से शादी करने के लिए जेंडर चेंज कराने के लिए राजी हो गया और 47 लाख रुपए लगाकर सर्जरी करवाकर लड़के से लड़की बन गया।
Image credits: social media
Hindi
कई बार किया अननेचुरल सेक्स
कैफे संचालक ने इस दौरान कई बार फैशन डिजाइनर के साथ अननेचुरल सेक्स किया। लेकिन जब पूरी तरह लड़की बन गया तो कैफे संचालक ने शादी करने से मना कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
बच्चे पैदा नहीं कर सकता
कैफे संचालक ने दूसरी जाति का होने और बच्चे पैदा नहीं कर पाने का कारण बताकर शादी करने से साफ इंकार कर दिया। ऐसे में फैशन डिजाइनर अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।
Image credits: social media
Hindi
वापस नहीं बन सकता लड़का
फैशन डिजाइनर फैफे संचालक की बातों में आकर लड़की तो बन गया, लेकिन अब वह फिर से लड़का नहीं बन सकता है। इस कारण उसने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया है।
Image credits: social media
Hindi
पहली बार आया ऐसा केस
पुलिस के पास ऐसा केस पहली बार आया है। ऐसे में पुलिस भी एक्शन लेने से पहले कानूनी राय ले रही है। फिलहाल पुलिस ने अननेचुरल सेक्स धारा 377 के तहत केस दर्ज किया है।