कौन हैं नीतीश भारद्वाज की IAS पत्नी, जिनसे महाभारत के कृष्ण प्रताड़ित
Madhya Pradesh Feb 15 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
संकट में महाभारत के श्रीकृष्ण
महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर और पूर्व सांसद नीतीश भारद्वाज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं उन्होंने अपनी आईएएस पत्नी की पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है।
Image credits: GOOGLE
Hindi
IAS स्मिता पर बच्चों को अपहरण का आरोप
नीतीश भारद्वाज ने भोपाल कमिश्नर को दी शिकायत में कहा-कोर्ट के आदेश के बाद भी पत्नी स्मिता उन्हें अपनी बेटियों से नहीं मिलने दे रही है। उसने मेरी बच्चियों का ‘अपहरण’ कर लिया है।
Image credits: social media
Hindi
मध्यप्रदेश मानव आयोग में पदस्थ
स्मिता घाटे 1992 बैच की मध्यप्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में राज्य मानव आयोग अधिकार में पदस्थ हैं। अपनी जुड़वा बेटियों के साथ रहती हैं।
Image credits: social media
Hindi
शादी के बाद रिश्तों में दरार
नीतीश भारद्वाज ने 2009 में आईएएस स्मिता के साथ दूसरी शादी की थी। दोनों की दो बेटियां हैं। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और दोनों अलग-अलग रहने लगे।
Image credits: social media
Hindi
मुंबई फैमिली कोर्ट में अर्जी
नीतीश भारद्वाज ने स्मिता से तलाक लेने के लिए 2019 में मुंबई की फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है। फिलहाल मामला कुटुंब न्यायालय में लंबित है।
Image credits: social media
Hindi
ias स्मिता पर लगे गंभीर आरोप
अब नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी स्मिता पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा-12 सितंबर 2021 से बेटियों से बात बंद है। स्मिता उनको बेटियों से मिलने नहीं देती है।
Image credits: social media
Hindi
महाभारत ने दिलाई असली पहचान
नीतीश भारद्वाज को वीआर चोपड़ा के महाभारत ने कृष्ण के किरदार ने घर-घर पहचान दिलाई थी। वह कई सीरियलों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो जमशेदपुर सीट से भाजपा के सांसद भी रहे हैं।