महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर और पूर्व सांसद नीतीश भारद्वाज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं उन्होंने अपनी आईएएस पत्नी की पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है।
नीतीश भारद्वाज ने भोपाल कमिश्नर को दी शिकायत में कहा-कोर्ट के आदेश के बाद भी पत्नी स्मिता उन्हें अपनी बेटियों से नहीं मिलने दे रही है। उसने मेरी बच्चियों का ‘अपहरण’ कर लिया है।
स्मिता घाटे 1992 बैच की मध्यप्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में राज्य मानव आयोग अधिकार में पदस्थ हैं। अपनी जुड़वा बेटियों के साथ रहती हैं।
नीतीश भारद्वाज ने 2009 में आईएएस स्मिता के साथ दूसरी शादी की थी। दोनों की दो बेटियां हैं। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और दोनों अलग-अलग रहने लगे।
नीतीश भारद्वाज ने स्मिता से तलाक लेने के लिए 2019 में मुंबई की फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है। फिलहाल मामला कुटुंब न्यायालय में लंबित है।
अब नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी स्मिता पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा-12 सितंबर 2021 से बेटियों से बात बंद है। स्मिता उनको बेटियों से मिलने नहीं देती है।
नीतीश भारद्वाज को वीआर चोपड़ा के महाभारत ने कृष्ण के किरदार ने घर-घर पहचान दिलाई थी। वह कई सीरियलों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो जमशेदपुर सीट से भाजपा के सांसद भी रहे हैं।