Hindi

ये हैं राज्यसभा प्रत्याशी माया नरोलिया, जब नाम आया तो बना रहीं थी रोटी

Hindi

MP में BJP के चार राज्यसभा उम्मीदवार

MP में BJP ने राज्यसभा उम्मीदवारों के ऐलान कर दिया है। जिन 4 को प्रत्याशी बनाया है उनमें केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष

इन 4 राज्यसभा उम्मीदारों में एक मात्र महिला माया नारोलिया भी हैं, जो कि नर्मदापुरम की रहने वाली हैं। वह वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हैं।

Image credits: social media
Hindi

40 सालों से कर रहीं राजनीति

माया नरोलिया प्रदेश में करीब 40 सालों से राजनीति कर रही हैं। इस दौरान वो ग्राम पंचायत से लेकर प्रदेश के तमाम बड़े पदों पर काबिज रहीं। अब वो राजनीति के उच्च सदन राज्यसभा में दिखेंगी

Image credits: social media
Hindi

1983 में बनीं ग्राम पंचायत पंच

माया नरोलिया 1983 में पहली बार ग्राम पंचायत के पंच के पद पर पहुंची। इसके बाद नर्मदापुरम जिले की महिला मोर्चा में सकिय सदस्य रहीं। फिर वह महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष बनीं।

Image credits: social media
Hindi

पार्षद राज्यसभा तक का सफर

नरोलिया 2005 से 2011 तक कृषि उपज मंडी नर्मदापुरम सदस्य के रूप में निविरोध निर्वाचित हुईं। फिर 2010 तक पार्षद पर रहीं। 2010 से 2015 तक नगरपालिका अध्यक्ष पद पर भी रहीं।

Image credits: social media
Hindi

नर्मदापुरम नगरपालिका अध्यक्ष रहीं

नरोलिया 2005 से 2011 तक कृषि उपज मंडी नर्मदापुरम सदस्य के रूप में निविरोध निर्वाचित हुईं। फिर 2010 तक पार्षद पर रहीं। 2010 से 2015 तक नगरपालिका अध्यक्ष पद पर भी रहीं।

Image credits: social media
Hindi

शिवराज के साथ माया नरोलिया

माया नरोलिया ने बताया कि जब राज्यसभा के लिए मेपा नाम आया तो उस वक्त किचन में रोटी बेल रही थी। बेटा दौड़ता आया और बोला-मां आपका नाम राज्यसभा उम्मीदवारों लिस्ट में है।

Image credits: GOOGLE

घर-जमीन और गाड़ी तक, इंदौर की लखपति भिखारन महिला के पास इतनी दौलत

MP लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 100 दिग्गज नेताओं को IT का नोटिस

कोर्ट में फैसला सुनाने वाले जज बैडमिंटन खेलते हुए हार गए जिदंगी की जंग

MP में पत्नी से बात करने पर गर्म रॉड से जलाया दोस्त का प्राइवेट पार्ट