MP में पत्नी से बात करने पर गर्म रॉड से जलाया दोस्त का प्राइवेट पार्ट
Madhya Pradesh Feb 09 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
प्राइवेट पार्ट जलाकर हत्या की कोशिश
एमपी में एक युवक के साथ उसी के दोस्त, उसकी पत्नी सहित 5 लोगों ने मिलकर प्राइवेट पार्ट को लोहे की गर्म रॉड से दाग दाग कर जला कर हत्या करने की कोशिश की है।
Image credits: social media
Hindi
एमपी का मामला
मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले का है। यहां ग्राम रूपेटा नई आबादी क्षेत्र में रहने वाले सौरभ पिता आत्माराम परमार के साथ मारपीट कर उसका प्राइवेट पार्ट लोहे की रॉड से जला दिया है।
Image credits: social media
Hindi
मोईन की पत्नी से बात करता था सौरभ
रूपेटा गांव की नई आबादी में रहने वाला सौरभ और मोईन खान दोनों दोस्त थे। सौरभ मोईन खान की पत्नी से बात करता था, जिसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था।
Image credits: social media
Hindi
ये हैं आरोपी
पीड़ित ने बताया कि 8 फरवरी को मोईन खान, उसकी पत्नी सबीना, उसकी मां बहन और भाई ने मिलकर उसे खेत पर बनी झोपड़ी पर बुलाया था। वहीं उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया।
Image credits: social media
Hindi
समझाईश के बाद भी नहीं माना
जब सौरभ ने मोईन की पत्नी सबीना से बात करना बंद नहीं किया तो ये बात उसे खटक गई। इसके बाद उसने सौरभ को सबक सिखाने का प्लान बनाया। जिसके बाद बहाना बनाकर उसे ससुराल बुलाया।
Image credits: social media
Hindi
पार्टी के बहाने सौरभ को बुलाया
सौरभ को पार्टी के बहाने से मोईन ने अपने ससुराल सुरेल गांव बुलाया था। वहां मोईन, सबीना, उसकी सास शकीला, साली शबाना, और साले अरबाज ने गर्म रॉड से प्राइवेट पार्ट सहित कई जगह दाग दिया।
Image credits: social media
Hindi
मोईन को खटक रहा था दोस्त
जब सौरभ ने मना करने के बाद भी उसकी पत्नी से बात करना बंद नहीं किया, तो ये बात मोईन को लगातार खटकने लगी थी। इसी के चलते उसने पार्टी के बाहने सौरभ को बुलाकर घटना को अंजाम दिया।
Image credits: social media
Hindi
4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। घटना के बाद से ग्रामीण आक्रोशित है। आरोपी पक्ष के लोग घर में ताला लगाकर फरार हैं।