शिवराज सिंह चौहान के जिले सीहोर क्यों गईं आमिर की Ex पत्नी किरण राव
Madhya Pradesh Feb 07 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
MP आए आमिर खान और किरण राव
बॉलीवुड आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वजह है किरण की आने वाली फिल्म 'लापता लेडीज'
Image credits: social media
Hindi
शिवराज सिंह चौहान के जिले में किरण
लापता लेडीज किरण राव के डायरेक्शन में बनी है, जो एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के जिले सीहोर में शूट हुई है।
Image credits: social media
Hindi
सीहोर जिले में शूट हुई है फिल्म
किरण राव आज अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सीहोर जिले के बमुलिया पहुंची। जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ वक्त बिताया। इसी गांव में फिल्म शूट हुई है।
Image credits: social media
Hindi
लापता लेडीज की कहानी दो दुल्हन की
बता दें कि फिल्म लापता लेडीज की कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। जो गलती से एक ट्रेन में बदल जाती हैं। जो बिप्लब गोस्वामी की कहानी पर आधारित है।
Image credits: social media
Hindi
सीहोर जिले में किरण राव पहुंची
सीहोर जिले के बमुलिया गांव पहुंची किरण राव ने महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाए। इसके अलावा गांव के बारे में जानकारी जुटाई।
Image credits: social media
Hindi
भोपाल में लापता लेडीज' का प्रीमियर
फिल्म 'लापता लेडीज' का प्रीमियर भोपाल के डीबी मॉल में हो रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी पहुंचे हैं।