मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में जो ब्लास्ट हुआ उससे पूरा देश दहल गया। वहीं अब इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं।
पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके का विरोध करने के लिए हरदा के कांग्रेस विधायक ने अनोखा तरीका अपनाया। वह प्रतीकात्मक सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे हैं।
विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने हरदा हादसे को लेकर विधानसभा में चर्चा की मांग की। साथ ही हंगामा भी जमकर किया।
हरदा विधायक आरके दोगने कांग्रेस के हरदा में सीनियर नेता हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल को हराया है।
विधायक दोगने अनोखे विरोध करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री कमल पटेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छह दिन से धरना दिया था। यहां तर आत्मदाह की कोशिश भी की।
बता दें कि दूसरी बार कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने प्रदेश के कद्दावर नेता कमल पटेल को हराया है। इससे पहले वर्ष 2013 में उनको मात दी थी।