घर-जमीन और गाड़ी तक, इंदौर की लखपति भिखारन महिला के पास इतनी दौलत
Madhya Pradesh Feb 14 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
45 दिन में कमा लिए ढाई लाख रुपए
इंदौर में एक भिखारी महिला ने सबको चौंका दिया है। उसने 45 दिन के अंदर ढाई लाख रुपए कमाए हैं। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Image credits: social media
Hindi
बच्चों से जबरदस्ती मंगवाती थी भीख
इस अनोखी भिखारन महिला का नाम इंद्रा बाई है। जिसने अपने नाबालिग बच्चों से जबरदस्ती भीख मंगवाई है। उसके खिलाफ बाल अपराध के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
महिला के पास दो मंजिला मकान
इंद्रा ने पुलिस को बताया कि उसके पास जमीन, दो मंजिला घर और एक मोटरसाइकिल है। इसके अलावा उसके पास से 20 हजार रुपए और एक स्मार्टफोन भी मिला है।
Image credits: social media
Hindi
महिला को भेजा गया जेल
महिला को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उसने कहा-चोरी करने से अच्छा है कि हम भीख मांगे, भूख से मरने के बजाय, हमने भीख मांगना चुना।
Image credits: social media
Hindi
महाकाल मंदिर चौराहे पर बैठती थी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह महिला अपने नाबालिग बच्चों को इंदौर के लव कुश चौराहे पर बिठाती थी। फिर वो खुद महाकाल मंदिर वाले उज्जैन के लिए रोड पर निकलती थी।
Image credits: social media
Hindi
पति को गिफ्ट की बाइक
इंद्रा का भरा-पूरा परिवार है, वह अपने पति और 5 बच्चों के साथ रहती है। भीख से कमाकर उसने पति को एक मोटरसाइकिल गिफ्ट की है।
Image credits: social media
Hindi
भीख मांगकर कराई एफडी
इंद्रा ने बताया कि उसने 45 दिन में भीख से ढाई लाख रपए कमाए। जिसमें एक लाख अपने सास-ससुर को भेजे। वहीं 50 हजार रुपए बैंक खाते में जमा किए और 50,000 की (एफडी) में निवेश किए।