कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की अटकलों ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है।
कमलनाथ पिछले 44 सालों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 1979 में राजनैतिक कॅरियर की शुरुआत सांसद बनकर की थी। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा।
कमलनाथ पहली बार 1980 में छिंंदवाड़ा से सांसद चुने गए थे। इसके बाद वे 9 बार छिंदवाड़ा से सांसद रहे।
कमलनाथ 2018 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के सीएम बने थे। उन्होंने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी। हालांकि 15 माह बाद 22 विधायकों के बागी हो जाने से सरकार गिर गई थी।
छिंदवाड़ा से कमलनाथ की पत्नी अल्का नाथ भी सांसद रह चुकी है।
कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे जब से राजनीति में आए हैं तब से ही वे किसी न किसी पद पर रहे हैं।