मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए बड़ी घोषणा की है। जिसका लाभ उन्हें 1 मार्च को मिलेगा।
सीएम मोहन यादव पहली बार 21 फरवरी को बालाघाट पहुंचे। जहां उन्होंने 762 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले स्कूल, सड़क और स्वास्थ केंद्रों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
सीएम ने कहा कि मार्च में होली, शिवरात्रि सहित अन्य पर्व आ रहे हैं। इस कारण लाड़ली बहनों के खाते में 1 मार्च को लाड़ली बहना योजना की किश्त डाली जाएगी।
आपको बतादें कि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक हर माह लाड़ली बहना के खाते में 10 तारीख को पैसा आता था। लेकिन इस बार 1 मार्च को खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे।
इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट में आयुर्वेद कालेज खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यहां कॉलेज खुलने से लोगों को रोजगार मिलेगा।