कैसा होगा अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग का खाना, कौन बना रहा यह 2500 आइटम
Madhya Pradesh Feb 25 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
1 से 3 मार्च तक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे के छोटे बेटे अनंत अंबानी जुलाई में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इससे पहले 1 से 3 मार्च तक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होगा।
Image credits: social media
Hindi
जामनगर में होगा भव्य समारोह
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात में जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में होगा। जिसके लिए तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं।
Image credits: social media
Hindi
धन कुबेर मुकेश अंबानी के बेटे की शादी
धन कुबेर मुकेश अंबानी के बेटे की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में खाना भी शाही होगा। जिसे इंदौर के बेस्ट 65 शेफ तैयार करेंगे। यह शेफ गुजरात के लिए निकल चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
अनंत की प्री-वेडिंग में 2500 व्यंजन होंगे
तीन दिन तक चलने वाले इस सेलिब्रेशन में 12 मील्स परोसेगी, जिसमें करीब 2500 व्यंजन होंगे। इतना ही नहीं इन शाही व्यंजनों के लिए मसाले, ग्रॉसरी भी इंदौर से लाया गया है।
Image credits: social media
Hindi
अंबानी के फंक्शन में 20 महिला शेफ भी
इंदौर शहर की जार्डिन होटल के एमडी अमित कुमार सिन्हा के निर्देशन में यह स्पेशल शेफ की टीम बनी हुई है। जिसमें 20 महिला शेफ भी हैं।
Image credits: social media
Hindi
225 पकवान लंच तो 275 व्यंजन डिनर में...
अंबानी के फंक्शन में 225 पकवान लंच में, 275 व्यंजन डिनर में और 75 आयटम्स ब्रेकफास्ट में परोसे जाएंगे। वहीं 85 तरह के फूड आइटम मिड नाइट मील में भी रहेंगे। कई प्रकार के स्वीट होंगे।
Image credits: social media
Hindi
इंदौर के फेमस आइटम भी रहेंगे
वहीं अंबानी के बेटे की प्री-वेडिंग में इंदौर के फेमस आइटम भी रहेंगे। जिसमें सराफा काउंटर में कचोरी, भुट्टे का किस, खोपरा पेटिस, पोहा और उपमा शामिल है।