बेटे का फर्ज निभाने श्मशान पहुंची 9 बेटियां, देखकर रोने लगे सभी लोग
Madhya Pradesh Feb 27 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
बेटे का फर्ज निभाया
मध्यप्रदेश के सागर जिले में पिता की मौत होने पर उनकी 9 बेटियों ने श्मशान घाट पहुंचकर पिता को मुखाग्नि दी। क्योंकि उनके कोई बेटा नहीं था।
Image credits: social media
Hindi
बेटियों को देख छलके आंसू
बेटियां श्मशान घाट नहीं जाती है। लेकिन बेटा नहीं होने के कारण बेटियों को ही बेटे का फर्ज पूरा करना पड़ा, ये देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े।
Image credits: social media
Hindi
हरिशचंद्र अहिरवार का निधन
10वीं बटालियन क्षेत्र निवासी एएसआई हरिशचंद्र अहिरवार का ब्रेन हेमरेज के चलते निधन हो गया था। जिनका अंतिम संस्कार मकरोनिया मुक्तिधाम में किया गया।
Image credits: social media
Hindi
सात की शादी, दो कुंआरी
बेटियों ने बताया कि उनके लिए पिता ही सबकुछ थे। उन्होंने 7 बेटियों की शादी कर दी थी। दो बेटियां कुआंरी है। वे सभी अपने पिता को मुखाग्नि देने पहुंची।
Image credits: social media
Hindi
बेटियों ने दिया कंधा
बेटियों न सिर्फ पिता को मुखाग्नि दी, बल्कि पिता को कंधा भी दिया। इस दौरान समाज के लोग भी काफी संख्या में मौजदू थे।