MP शराब घोटाला: क्या है 50 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का राज?
मध्य प्रदेश में ED ने शराब घोटाले में 50 करोड़ के जालसाजी का पर्दाफाश किया। जानिए, कैसे छोटी रकम के चालान से हुआ बड़ा खेल।
Image credits: iSTOCK
Hindi
मध्य प्रदेश में ईडी का हंगामेदार छापा
मध्य प्रदेश में ईडी ने चार शहरों में एक साथ छापेमारी की। यह रेड शराब घोटाले से जुड़ी है, जो करीब 50 करोड़ रुपये का हो सकता है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
क्या है 50 करोड़ का शराब घोटाला?
शराब घोटाला वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2017-18 के बीच हुआ। इसमें सरकारी राजस्व में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।
Image credits: iSTOCK
Hindi
ED ने जिन शहरों में की रेड
ED ने भोपाल, इंदौर, रीवा और मंदसौर में रेड की। 11 स्थानों पर की गई छापेमारी में शराब ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
Image credits: iSTOCK
Hindi
चालान में धोखाधड़ी और जालसाजी का खुलासा
ED के मुताबिक, ठेकेदारों ने चालान में जालसाजी कर 49 करोड़ रुपये का सरकारी नुकसान किया। साथ ही अवैध शराब प्राप्त करने के लिए एनओसी का भी गलत उपयोग किया गया।
Image credits: iSTOCK
Hindi
धन शोधन और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
यह पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग और धन शोधन से जुड़ा है। आरोप है कि शराब ठेकेदार छोटी रकम के चालान दिखा कर बैंकों में बड़ी रकम जमा कर रहे थे।
Image credits: iSTOCK
Hindi
कैसे छोटे चालानों ने बड़ा खेल रचा?
चालान में रकम अंकों में भर दी जाती थी, लेकिन शब्दों में रिक्त स्थान छोड़ दिया जाता था। बाद में यह स्थान लाखों रुपये बढ़ाकर भर दिया जाता था।
Image credits: iSTOCK
Hindi
आखिरकार क्या होगा इस घोटाले का अंजाम?
ED की कार्रवाई से घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि इस मामले में और कौन लोग शामिल हैं और इनकी सजा क्या होगी।