Hindi

इस IAS अफसर ने इस्लाम को लेकर दिया विवादित बयान, मचा हंगामा

Hindi

अपने बयान से रहते हैं सुर्खियों में

मध्य प्रदेश के चर्चित IAS अधिकारी नियाज खान ने एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार उन्होंने देश के मुसलमानों से एक चौंकाने वाली अपील कर डाली हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यहां सब हिंदू थे!

नियाज खान ने  X पर लिखा, "इस्लाम तो अरब का धर्म है, यहां तो सभी हिंदू थे। हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए थे। हिंदू से मुस्लिम बने लोग, अरब के आदर्शों से पहले हिंदू को भाई मानें।'

Image credits: Social Media
Hindi

IAS नियाज खान ने की मुस्लिमों से पुनर्विचार की अपील

नियाज खान ने मुस्लिम समुदाय से यह भी कहा कि जो लोग अरब के आदर्शों को महत्व देते हैं, उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

IAS नियाज खान ने कहा, 'सभी धर्मों का मूल एक है'

नियाज खान ने कहा कि सभी धर्मों का मूल एक है। उन्होंने भारतीय सभ्यता की एकता पर जोर दिया और कहा कि "लहू तो एक है, हम सभी एक संस्कृति का हिस्सा भी रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस्लाम अरबी संस्कृति का धर्म: IAS नियाज खान

IAS नियाज खान का मानना है कि इस्लाम अरबी संस्कृति का धर्म है, लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप में हिंदू धर्म ही प्रमुख था, और बहुत से लोग हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म में परिवर्तित हुए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

मूलत: कहां के रहने वाले हैं IAS नियाज खान?

वो मध्य प्रदेश कैडर के IAS हैं और छत्तीसगढ़ से आते हैं, हमेशा बयानों और लेखन के लिए चर्चा में रहे। उन्होंने 7 नॉवेल्स लिखे हैं, जिनमें से एक पर 'आश्रम' नामक वेब सीरीज़ भी बनी है।

Image credits: Social Media
Hindi

IAS के बयान का समर्थन और विरोध दोनों हो रहा

नियाज खान के बयान ने देशभर में नई बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों ने इस पर समर्थन जताया तरे कुछ इसे विवादित मान रहे हैं। उनके अनुसार भारतीय समाज का मूल जातीय और धार्मिक विभाजन से परे था।

Image credits: Social Media
Hindi

नियाज खान ने अपनी किताबों से खींचा सबका ध्यान

नियाज खान ने अपनी किताबों और बयानों के जरिए भारतीय समाज के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान आकर्षित किया है। उनकी लेखन शैली और विचारों ने समाज को खासा प्रभावित किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

नियाज खान ने अपनी वेब सीरीज़ के निर्माता पर किया था केस

कभी उन्होंने 'आश्रम' वेब सीरीज़ को लेकर निर्माता के खिलाफ कोर्ट में केस भी दायर किया था, क्योंकि उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्राह्मणों पर लिखी किताब 'ब्राह्मण द ग्रेट'

नियाज खान की किताब 'ब्राह्मण द ग्रेट' सनातन धर्म और ब्राह्मणों की भूमिका पर आधारित है, जो समाज में जागरूकता और समझ बढ़ाने का प्रयास करती है।

Image credits: Social Media

Thar दो तब बारात लेकर आएंगे! दूल्हे की डिमांड पर दूल्हन ने पलटा पासा

Mahashivratri 2025: महाकाल दर्शन का नया शेड्यूल जारी, जानें पूरी डिटेल

शिवराज सिंह के बेटे की शादी में नई परंपरा, जोड़े ने लिया 'आठवां वचन'

लाल लहंगा-गोल्डन ज्वेलरी में एकदम परी लगीं शिवराज की बहू, देखिए फोटोज