शिवराज सिंह के बेटे की शादी में नई परंपरा, जोड़े ने लिया 'आठवां वचन'
Madhya Pradesh Feb 16 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:X
Hindi
शिवराज सिंह चौहान की पहले हुई छोटे बेटे की शादी
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल चौहान और बहू रिद्धि की शादी में सात वचनों के साथ आठवां वचन भी लिया गया, जो पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा था। जानें इस अनोखे संकल्प की पूरी कहानी।
Image credits: X
Hindi
भव्य समारोह में बंधे कुणाल और रिद्धि
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल चौहान और रिद्धि की शादी भोपाल में धूमधाम से संपन्न हुई। शादी के लिए भव्य सजावट की गई थी, जिसमें देशभर के कई राजनीतिक और धार्मिक हस्तियां शामिल हुईं।
Image credits: X
Hindi
शादी में शामिल हुए दिग्गज नेता
इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित कई गणमान्य हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
Image credits: X
Hindi
बारात में झूमे शिवराज और साधना सिंह
बारात में शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और अन्य मेहमानों ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय भी नाचते नजर आए।
Image credits: X
Hindi
18 मार्च को दिल्ली में भव्य रिसेप्शन
भोपाल में शादी के बाद 18 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन रखा जाएगा, जिसमें शीर्ष राजनेताओं और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।
Image credits: X
Hindi
सात नहीं, आठवां वचन बना चर्चा का विषय
परंपरागत 7 वचनों के साथ ही आठवां वचन भी लिया गया, जो पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा था। जिसमें दोनों ने संकल्प लिया कि वे हर वैवाहिक वर्षगांठ पर पौधा लगाएंगे।
Image credits: X
Hindi
पर्यावरण बचाने के लिए लिया खास संकल्प
नवविवाहित जोड़े ने शिवराज सिंह और साधना सिंह के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हर कपल को अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर पौधा लगाना चाहिए, ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके।
Image credits: X
Hindi
परिवार के लिए भावुक क्षण
शादी के बाद शिवराज सिंह ने लिखा, "कुणाल को जीवन के नए अध्याय में प्रवेश करते देखना मेरे और साधना के लिए भावुक क्षण है। यह केवल दो दिलों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन भी है।"