Hindi

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दोनों बेटे क्या करते हैं?

Hindi

कब है दोनों बेटों की शादी?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को और बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी 5-6 मार्च को होगी। जानें पूर्व सीएम के दोनों बेटे करते क्या हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

वैलेंटाइन डे पर होगी कुणाल-रिद्धि की शादी

 छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) को भोपाल में होगी। उनकी सगाई भोपाल के प्रतिष्ठित डॉ. इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुई थी। दोनों बचपन के दोस्त रहे हैं।  

Image credits: Facebook
Hindi

उदयपुर में होगी कार्तिकेय चौहान की शादी

कार्तिकेय की शादी 5-6 मार्च को उदयपुर में होगी। यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। कार्तिकेय की शादी लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से होगी।  

Image credits: Facebook
Hindi

कब होगा दोनों बेटों का रिसेप्शन?

शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे की शादी के बाद 12 मार्च को भोपाल में एक भव्य रिसेप्शन होगा। जिसमें देश के जानी मानी राजनैतिक हस्तियों समेत अन्य लोग शामिल होंगे। 

Image credits: Facebook
Hindi

क्या करते हैं कार्तिकेय चौहान?

कार्तिकेय अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में सक्रिय हैं। वे 2013 से चुनाव में शिवराज सिंह चौहान का सहयोग कर रहे हैं। भविष्य में उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी बन सकते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

राजनीति से दूर हैं कुणाल चौहान

छोटे बेटे कुणाल राजनीति से दूर अपने बिजनेस में सक्रिय हैं। वे मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के मैनेजिंग पार्टनर हैं, जो दूध, घी, पनीर और डेयरी प्रोडक्ट्स का उत्पादन करता है।

Image credits: Facebook
Hindi

शादी की तैयारियों में जुटे हैं शिवराज सिंह चौहान-साधना सिंह

शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह दोनों बेटों की शादी को लेकर पूरी तरह से व्यस्त हैं। शादी समारोह में कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

Image credits: Facebook

छोटी सिंपल-बड़ी स्टालिश, गजब खूबसूरत शिवराज सिंह चौहान की दोनों बहुएं

कौन हैं BJP के ये खूबसूरत विधायक, अपने ही डिप्टी CM की कर दी बोलती बंद

डियर लेडीज: MP में अब नहीं आएगा लाड़ली योजना का पैसा! कटेंगे लाखों नाम

वो एक्ट्रेस जिसने बॉलीवुड छोड़ लिया सन्यांस, छोटे कपड़े छोड़ पहना भगवा