डियर लेडीज: MP में अब नहीं आएगा लाड़ली योजना का पैसा! कटेंगे लाखों नाम
Madhya Pradesh Jan 09 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
कब आएगी लड़ली बहना की किश्त?
मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए जनवरी की 20वीं किस्त भेजने की तैयारी में है। सरकार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन यह राशि ट्रांसफर कर सकती है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
लाड़ली बहनों को झटका देने वाली खबर
वहीं कुछ लाड़ली बहनों को झटका देने वाली खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार करीब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से 1 लाख 63 हजार महिलाओं का नाम काटने की तैयारी कर रही है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
डेढ़ लाख से ज्यादा महिलाओं के कटेंगे नाम
बताया जा रहा है कि डेढ़ लाख से ज्यादा महिलाओं को जनवरी में 1250 रुपए की किस्त नहीं मिलेगी। इनका नाम लिस्ट से कटने जा रहा है। वजह इन महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
इन महिलाओं को किया अयोग्य घोषित
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश महिला बाल विकास विभाग ने 60 साल से अधिक हो चुकी इन महिलाओं का अयोग्य भी घोषित कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
अब तक कितना पैसा दे चुकी MP सरकार
सरकारी आंकड़े के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार अब तक प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को 19 किश्तों के जरिए 19212 करोड़ रुपए राशि दे चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
इस योजना में इतने करोड़ हो रहे खर्च
बता दें कि एमपी सकार का 2023-24 के बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। 5 साल में इस योजना में 61,890.84 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
Image credits: social media
Hindi
कब आई थी पहली किश्त
शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना को शुरू किया था। जिसमें 25 मार्च 2023 से आवेदन भरना शुरु हुए थे। मई में आवेदनों की जांच के बाद जून में पहली किस्त दी गई थी।
Image credits: social media
Hindi
'यह योजना बंद करना चाहती है सरकार'
वहीं कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि सरकार यह योजना बंद करना चाहती है, इसलिए इस तरह के कदम उठा रही है।