2024 मध्य प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक और विकासशील वर्ष के रूप में याद रखा जाएगा। जानें इस साल राज्य ने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा, एयर एम्बुलेंस समेत 11 बड़ी उपलब्धियां कौन-कौन हैं।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक और केन-बेतवा लिंक परियोजनों का शुभारंभ हुआ, जिससे लाखों हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी। 130 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य।
मार्च 2024 में एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत, जो गंभीर रोगियों और घायलों के लिए वरदान साबित हुई।
इंदौर ने लगातार सातवीं बार स्वच्छता में शीर्ष स्थान हासिल किया, जिससे राज्य की स्वच्छता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई दी।
पानी के ऊपर सोलर पैनल से बिजली उत्पादन की अनूठी पहल। ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर पावर प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में 278 मेगावॉट की पूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन करना शुरू किया।
प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट, जो विंध्य क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसके अलावा प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व, जो बाघ संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देगा।
मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण देकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया।
उज्जैन में भारतीय समय गणना परंपरा को प्रदर्शित करने वाली पहली वैदिक घड़ी। साथ ही ग्वालियर में देश के पहले 100 टन क्षमता वाले गोबर से सीएनजी बनाने वाले प्लांट की स्थापना।
राज्य में 3200 से अधिक कृष्ण मंदिरों के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए श्रीकृष्ण पाथेय न्यास का गठन।
खजुराहो डांस फेस्टिवल में कथक महाकुंभ में 20 फरवरी को 1484 कलाकारों ने एक साथ राग बसंत की लय पर अपनी प्रस्तुति दी। जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज हो गया है।
शहडोल जिले के ब्यौहारी में सरसी आईलैंड की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिसंबर में सौगात दी। यह आइलैंड बाणसागर डैम के बैकवाटर में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और मैहर के करीब बना हुआ है।
राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 13 जून को PM श्री पर्यटन वायुसेवा का शुभारंभ हुआ। इससे 8 प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को जोड़ा गया।