Hindi

Ex कांस्टेबल सौरभ शर्मा का क्या है फैमिली बैकग्रांउड, कैसे मिली नौकरी?

Hindi

डाक्टर का बेटा अनुकंपा नियुक्ति के बाद 7 साल में बन गया करोड़पति

मध्य प्रदेश RTO का पूर्व हवलदार सौरभ शर्मा कौन है। एक डाक्टर का बेटा अनुकंपा नियुक्ति के बाद 7 साल में कैसे बन गया करोड़पति। उसके धंधे में मां-पत्नी और दोस्त का कितना है रोल।

Image credits: Social Media
Hindi

कहां का रहने वाला है सौरभ शर्मा?

सौरभ शर्मा मूलत: ग्वालियर का रहने वाला है। उसका मकान विनयनगर में शब्दप्रताप आश्रम के पास है। कई सालों से सौरभ शर्मा ग्वालियर छोड़कर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने लगा है।

Image credits: Social Media
Hindi

पिता थे सरकारी डाक्टर

सौरभ के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे, लेकिन 2015 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद सौरभ को परिवहन विभाग में अनुकंपा पर नौकरी मिली। महज 7 साल की सेवा के बाद उसने नौकरी छोड़ दी।

Image credits: Social Media
Hindi

कंस्ट्रक्शन और प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़ गया था सौरभ

वीआरएस लेने के बाद वह कंस्ट्रक्शन और प्रॉपर्टी के कारोबार में कदम रखा। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने वीआरएस लेने से पहले काली कमाई की और इसे प्रॉपर्टी में निवेश किया।

Image credits: Social Media
Hindi

सौरभ का राजदार चेतन सिंह गौर

इसी से जुड़ी दूसरी कार्रवाई ने पूरे देश मे तहलका मचा दिया। जब भोपाल के मेंडोरा जंगल में लावारिस इनोवा क्रिस्टा मिली, जिसमें आरटीओ का लोगो लगा था और परिवहन विभाग लिखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

सौरभ के दोस्त की कार में मिला 55 किग्रा. सोना

उसमें 55 किलो सोना और 15 करोड़ कैश मिले। जब पुलिस ने कार की जानकारी निकाली तो पता चला कि यह कार चेतन सिंह गौर की है, जो सौरभ का बचपन का दोस्त और जयपुरिया स्कूल समिति में सचिव था।

Image credits: Social Media
Hindi

मां को बना दिया स्कूल समिति की चेयरमैन

जयपुरिया स्कूल समिति में ही सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा चेयरमैन हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

Image credits: Social Media
Hindi

चेतन सिंह का ग्वालियर से जुड़ा है कनेक्शन

चेतन सिंह गौर ग्वालियर के लक्कड़खाना स्थित बड़ौदा कोठी का रहने वाला है। हालांकि लम्बे समय से वो भोपाल में रह रहा है, जहां उसका पेट्रोल पंप भी है। ग्वालियर में उसके पिता रहते हैं।  

Image credits: Social Media
Hindi

चेतन के नाम रजिस्टर्ड है बरामद कार

इस समय सब फरार हैं। यहां के नौकरों ने बताया कि परिवार कही शादी में गया है। कार चेतन सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है और वो सौरभ का ही माल छिपाने जा रहा था। 

Image credits: Social Media
Hindi

खड़ा कर लिया था बड़ा साम्राज्य

वर्तमान में दुबई में रह रहे सौरभ शर्मा ने पत्नी, मां, साली, चेतन सिंह गौड़ और शरद जायसवाल के नाम पर संपत्ति खरीदने, होटल और भोपाल में जयपुरिया स्कूल का संचालन भी शुरू किया था।

Image credits: Social Media

मध्य प्रदेश 2024: 5 बड़ी सियासी घटनाएं, जिनसे दिल्ली दरबार तक मची हलचल

नए साल पर भगवान के दरबार में हाजिरी: जानें MP की 7 खास धार्मिक जगहें

कलेक्टर-SP से ज्यादा अमीर निकला सिपाही, दुबई में मनाता बीवी का बर्थडे

इस घोड़ी का इतना है चार्ज, अंबानी भी बेटे की शादी में नहीं कर पाए बुक!