इस घोड़ी का इतना है चार्ज, अंबानी भी बेटे की शादी में नहीं कर पाए बुक!
Madhya Pradesh Dec 17 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
एक शादी के लिए मुंबई जाएगी यह घोड़ी
इंदौर की चर्चित घोड़ी पद्मावती चर्चा में आ गई है, क्योंकि वह अगले हफ्ते मुंबई की एक शादी में जा रही है। जिसे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार शरद सांकला (अब्दुल) ने बुक किया है
Image credits: Our own
Hindi
पूरे हिंदुस्तान में नहीं ऐसी घोड़ी
शरद सांकला ने बताया कि हमने इंटरनेट पर घोड़ी को देखा था। इसे देखने इंदौर आए, जो पहली नजर में पसंद आ गई। वाकई में इस जैसी घोड़ी पूरे हिंदुस्तान में नहीं। जिसे 5 लाख में बुक किया है।
Image credits: Our own
Hindi
मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची घोड़ी
सफेद रंग की पद्मावती दिखने में बेहद खूबसूरत है, जिसकी ऊंचाई 6 फीट और लंबाई 12 फीट है। जो मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची घोड़ी है। पद्मावती कि इतनी डिमांड है कि वह 2026 तक अभी से बुक हो गई।
Image credits: Our own
Hindi
मुकेश अंबानी इसे नहीं कर सके बुक
बताया जाता है कि मुकेश अंबानी अपने बेटे की शादी के लिए इसे बुक करना चाहते थे। लेकिन पद्मावती इस तारीख पर पहले से बुक थी, इसलिए बात नहीं बन पाई थी।
Image credits: Our own
Hindi
10 करोड़ में भी बेचने को तैयार नहीं मालिक
घोड़ी के केयर टेकर सचिन राठौर ने बताया कि पद्मावती को 3 साल पहले पंजाब से खरीदकर लाए थे। आज इसकी कीमत 2 करोड़ तक लग चुकी है। लेकिन मालिक इसे 10 करोड़ में भी बेचने को तैयार नहीं ।
Image credits: Our own
Hindi
पद्मावती की डाइट भी स्पेशल
पद्मावती की डाइट भी स्पेशल होती है। रोज 10 लीटर दूध, 6 किलो चने और घास खाती है। जिसकी तीन कर्मचारी देखभाल करते हैं। तीनों उसे रोज मालिश करते हैं और घुमाने ले जाते हैं।