इंदौर में 'SBS सीनियर्स प्राइड' बुजुर्गों के लिए 5-स्टार जैसी सुविधाएं दे रहा है, जहां योगा, स्विमिंग, गार्डनिंग और बोन फायर जैसी सुविधाएं हैं। जानें बुकिंग और किराये के बारे में।
इंदौर से 12 किमी दूर एक अनोखा और लग्जरी आशियाना, ‘SBS सीनियर्स प्राइड’ खासतौर से बुजुर्गों के लिए बनाया गया है। 10,000 स्क्वायर फीट में फैले इस परिसर में लग्जीरियस सुविधाएं हैं।
यहां स्विमिंग पूल, योगा रूम, बोन फायर, गार्डनिंग, और स्पोर्ट्स एक्टिविटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
पुलिस डिपार्टमेंट से रिटायर्ड एडीजीपी डॉ. डीएस सेंगर ने इसे नो-प्रॉफिट-नो-लॉस मॉडल पर तैयार किया। उनका कहना है कि उन्होंने अपने जीवन के कई अनुभवों से प्रेरित होकर इसे शुरू किया।
नौकरी के दौरान उन्होंने बुजुर्गों के अकेलेपन के कई मामले देखे, जिसने उन्हें यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।
यहां 11 लग्जरी रूम हैं, जिनमें छोटा किचन, बालकनी और लैट-बाथ शामिल हैं। परिसर में स्विमिंग पूल, डाइनिंग हॉल और मैदान है। गार्डनिंग और पक्षियों की देखभाल की भी सुविधा है।
बुजुर्गों के हेल्थ का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। यहां पर हर हफ्ते डॉक्टर का विजिट और मेडिकल चेकअप भी होता है।
एक महीने के लिए ₹18,000 किराया (+2 महीने का एडवांस)
खाना: ₹6,000 प्रति व्यक्ति (शाकाहारी), नॉनवेज अपने किचन में खाना बना सकते हैं।
केवल 60+ मेल और 55+ फीमेल बुजुर्ग ही रह सकते हैं।
ऑनलाइन और फिजिकल बुकिंग के विकल्प हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9340380647 पर संपर्क कर सकते हैा इसका उद्देश्य बुजुर्गों को अकेलेपन को दूर कर सुखद जीवनशैली प्रदान करना है।