Hindi

सीनियर्स प्राइड: जहां 60+ को मिलेगी होटल जैसी सुविधा और भरपूर खुशियां

Hindi

बुजुर्गों को मिल रहीं 5-स्टार जैसी सुविधाएं

इंदौर में 'SBS सीनियर्स प्राइड' बुजुर्गों के लिए 5-स्टार जैसी सुविधाएं दे रहा है, जहां योगा, स्विमिंग, गार्डनिंग और बोन फायर जैसी सुविधाएं हैं। जानें बुकिंग और किराये के बारे में।

Image credits: X
Hindi

कहां है ये वृद्धाश्रम?

इंदौर से 12 किमी दूर एक अनोखा और लग्जरी आशियाना, ‘SBS सीनियर्स प्राइड’ खासतौर से बुजुर्गों के लिए बनाया गया है। 10,000 स्क्वायर फीट में फैले इस परिसर में लग्जीरियस सुविधाएं हैं।

Image credits: X
Hindi

स्विमिंग पूल से लेकर योगा रूम तक

यहां स्विमिंग पूल, योगा रूम, बोन फायर, गार्डनिंग, और स्पोर्ट्स एक्टिविटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Image credits: X
Hindi

कैसे आया यह आइडिया?

पुलिस डिपार्टमेंट से रिटायर्ड एडीजीपी डॉ. डीएस सेंगर ने इसे नो-प्रॉफिट-नो-लॉस मॉडल पर तैयार किया। उनका कहना है कि उन्होंने अपने जीवन के कई अनुभवों से प्रेरित होकर इसे शुरू किया।

Image credits: SOCIAL MIDIA
Hindi

बुजुर्गों के अकेलेपन ने किया प्रभावित

नौकरी के दौरान उन्होंने बुजुर्गों के अकेलेपन के कई मामले देखे, जिसने उन्हें यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।

Image credits: SOCIAL MIDIA
Hindi

क्या हैं खास सुविधाएं?

यहां 11 लग्जरी रूम हैं, जिनमें छोटा किचन, बालकनी और लैट-बाथ शामिल हैं। परिसर में स्विमिंग पूल, डाइनिंग हॉल और मैदान है। गार्डनिंग और पक्षियों की देखभाल की भी सुविधा है।

Image credits: SOCIAL MIDIA
Hindi

हर हफ्ते होता है बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप

बुजुर्गों के हेल्थ का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। यहां पर हर हफ्ते डॉक्टर का विजिट और मेडिकल चेकअप भी होता है।

Image credits: SOCIAL MIDIA
Hindi

किराया और बुकिंग डिटेल्स

एक महीने के लिए ₹18,000 किराया (+2 महीने का एडवांस) 

खाना: ₹6,000 प्रति व्यक्ति (शाकाहारी), नॉनवेज अपने किचन में खाना बना सकते हैं।

केवल 60+ मेल और 55+ फीमेल बुजुर्ग ही रह सकते हैं।

Image credits: SOCIAL MIDIA
Hindi

कैसे करें बुकिंग?

ऑनलाइन और फिजिकल बुकिंग के विकल्प हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9340380647 पर संपर्क कर सकते हैा इसका उद्देश्य बुजुर्गों को अकेलेपन को दूर कर सुखद जीवनशैली प्रदान करना है।

Image credits: SOCIAL MIDIA

मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन: जानिए रूट, ठहराव और बुकिंग की पूरी डिटेल

आपके घर का बिजली बिल हो जाएगा जीरो, बस करना होगा ये काम

सर्दियों में उदयपुर: वर्ल्ड टॉप 15 डेस्टिनेशन में शामिल, जानें खासियत

थैले में हथियार लेकर घर पहुंचा इंस्पेक्टर, पत्नी-साली की कर दी हत्या